scorecardresearch
 

Haryanvi Song: '52 गज का दामन' सिंगर रेणुका पंवार का ये गाना मचा रहा तहलका, वीडियो पर 57 लाख से अधिक व्यूज

Renuka Panwar Haryanvi songs: हरियाणा की लोकप्रिय सिंगर रेणुका पंवार का एक गाना जो महीनों पहले रिलीज हुआ, उस पर आज भी लाखों की संख्या में व्यूज हैं. इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
X
 Haryanvi song: रेणुका पंवार का नया गाना छन छन मचा रहा धमाल
Haryanvi song: रेणुका पंवार का नया गाना छन छन मचा रहा धमाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गाने में के डी और ए के जट्टी की जोड़ी मचा रही धमाल
  • रेणुका पंवार के गाने पर 57 लाख से ज्यादा व्यूज

Haryanvi Songs: हरियाणा में अपनी आवाज का जादू चलाने वाली रेणुका पंवार आज सिर्फ हरियाणा में ही नहीं बल्कि, बाकी राज्यों में भी काफी फेमस हैं.  उनके गाने लोगों को खूब पसंद आते हैं. उन्होंने हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री को कई सुपरहिट गाने दिए हैं. 52 गजर का दामन जैसे सुपरहिट गाने को भी अपनी आवाज रेणुका पंवार ने ही दी थी. हाल ही में उनका एक गाना सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहा है. हालांकि, इसे रिलीज हुए काफी समय हो चुका है. इस गाने का नाम है छन छन.

ये गाना करीब 3 महीने पहले रिलीज किया गया था. इस पर अब तक 57 लाख से अधिक व्यूज हो चुके हैं. गाने में आपको के डी के साथ एके जट्टी की जोड़ी नजर आएगी. दोनों के बीच प्यार सी नोकझोंक आप वीडियो में देख सकते हैं. साथ ही गाने में रेणुका पंवार भी डांस करती नजर आ रही हैं. उन्होंने हरियाणवी पोशाक ही पहनी है, जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं.


 

रेणुका पंवार का गाना 52 गज का दामन बहुत वायरल हुआ था. उनके इस गाने पर 500 मिलियन से अधिक व्यूज थे. रेणुका पंवार ने डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के साथ भी कई गाने रिलीज किए हैं. मार्च महीने में ही दोनों के एक के बाद एक कई गाने रिलीज हुए थे. मार्च में ही रिलीज हुआ गाना छम्मक छल्लो लोगों को खूब पसंद आया था. 

Advertisement

रेणुका पंवार के सुपरहिट गानों की लिस्ट बस इतनी ही नहीं और भी लंबी है. उनका गाना चटक-मटक, सूट प्लाजो और परांदा भी उन गानों की लिस्ट में शामिल हैं जो लोगों की पसंदीदा गानों में से एक हैं. रेणुका पंवार का गाना बीपी हाई भी उन चुनिंदा गानों में शामिल है जिन्हें लोग पसंद कर रहे हैं. इस गाने पर भी अच्छे खासे व्यूज हैं. 

 

Advertisement
Advertisement