scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

मोनालिसा से अक्षरा सिंह तक: भोजपुरी इंडस्ट्री की वो एक्ट्रेसेस जिन्होंने काम से बनाई खास पहचान

अक्षरा सिंह
  • 1/8

बीते कुछ सालों में भोजपुरी इंडस्ट्री ने काफी तेजी से तरक्की की है. अब भोजपुरी स्टार्स सिर्फ भोजपुरी सिनेमा तक सीमित नहीं रहे. इस इंडस्ट्री की कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत से भोजपुरी सिनेमा ही नहीं, बल्कि टीवी, टॉलीवुड, बॉलीवुड हर जगह अपनी गहरी छाप छोड़ी है. 

मोनालिसा
  • 2/8

मोनालिसा- इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मोनालिसा का आता है. मोनालिसा की पॉपुलैरिटी से हम सभी वाकिफ हैं. 125 से अधिक भोजपुरी फिल्मों में काम करने वाली मोनालिसा टेलीविजन से हिंदी फिल्मों तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं. 

अक्षरा सिंह
  • 3/8

अक्षरा सिंह-

देखते ही देखते अक्षरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का बड़ा नाम बन चुकी हैं. डांसर, सिंगर, मॉडल अक्षरा सिंह भोजुपरी फिल्म और गानों के साथ ही कई टीवी सीरियल्स में दिखाई दे चुकी हैं. धीरे-धीरे वो बॉलीवुड की राह भी पकड़ रही हैं. 

Advertisement
रश्मि देसाई
  • 4/8

रश्मि देसाई-

भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन रही रश्मि देसाई को किसी परचिय की जरूरत है क्या? ‘कब हो गया गौना हमार’ जैसी भोजपुरी फिल्मों में काम करने वाली रश्मि देसाई ने न सिर्फ टेलीविजन में पकड़ बनाई, बल्कि वो बॉलीवुड फिल्म्स का हिस्सा भी रह चुकी हैं. रश्मि देसाई को रियल फेम कलर्स के शो उतरन से मिला था. 

शुभी शर्मा
  • 5/8

शुभी शर्मा-

भोजपुरी इंडस्ट्री की वो पॉपुलर एक्ट्रेस जो ‘वेलकम बैक’ में जॉन अब्राहम के आइटम नंबर में नजर आ चुकी हैं. भोजपुरी से बॉलीवुड तक का सफर तय करना आसान काम नहीं था, लेकिन फिर भी इन्होंने कर दिखाया. 

रानी चटर्जी
  • 6/8

रानी चटर्जी-

इन दिनों रानी चटर्जी अपनी फिटनेस जर्नी को लेकर सुर्खियों में हैं. रानी के एक्टिंग करियर की शुरुआत ‘ससुराल बड़ा पैसावाला’ फिल्म से हुई थी. भोजपुरी फिल्म में उनके को-एक्टर मनोज तिवारी थे. फिल्म हिट हुई और इसके बाद रानी चटर्जी कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ती चली गईं. अभिनय के अलावा रानी चटर्जी अब अपने राजनीतिक सफर के लिये भी तैयार हैं. 

पाखी हेगड़े
  • 7/8

पाखी हेगड़े-

पाखी ने सिर्फ भोजपुरी फिल्मों में अपनी पहचान बनाई, बल्कि उन्होंने मराठी फिल्म में भी अभिनय किया है. पाखी मराठी फिल्म ‘सत ना गत’ में लीड रोल में थीं. इसके अलावा उन्होंने बिग बी के साथ फिल्म ‘गंगा देवी’ में भी काम किया है. 

मोनालिसा
  • 8/8

कहते हैं कि अगर आप में टैलेंट हो, तो अपनी मेहनत से कहीं भी पहुंच सकते हैं. इन एक्ट्रेसेस ने ये साबित भी कर दिया. जो आज के लोगों के लिये एक बड़ी प्रेरणा है. 

PHOTOS: Instagram

Advertisement
Advertisement