scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Valentine's Day 2022 Look: रेड हॉल्टर नेक शॉर्ट ड्रेस में Ananya Panday, इस लुक में वैलेंटाइन डे पर बिखेरें जलवे

 अनन्या पांडे
  • 1/9

क्या आपको भी फरवरी का महीना शुरू होते ही रेड कलर से प्यार हो जाता है? अगर आप वैलेंटाइन डे के लिए एक परफेक्ट रेड ड्रेस और ड्रीमी लुक की तलाश कर रही हैं, तो अनन्या पांडे की ये ड्रेस आपकी डेट नाइट को काफी स्पेशल बना सकती है. 
 

 अनन्या पांडे
  • 2/9

डेट नाइट पर आप अनन्या पांडे की तरह रेड सुपर सिजलिंग ड्रेस पहनकर वैलेंटाइन डे को अपने और अपने पार्टनर के लिए स्पेशल बना सकती हैं. यकीन मानिए इस तरह की गॉर्जियस ड्रेस में देखकर आपके पार्टनर को फिर से आपसे इश्क हो जाएगा. 
 

 अनन्या पांडे
  • 3/9

अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रेड हॉल्टर नेक बॉडीकॉन ड्रेस में अपनी सुपर गॉर्जियस तस्वीरें शेयर की हैं. शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस में अनन्या का लुक काफी एलीगेंट और क्लासी है. 
 

Advertisement
 अनन्या पांडे
  • 4/9

अनन्या ने रेड सिजलिंग ड्रेस के साथ न्यूड लिपस्टिक लगाई है. न्यूड आईशैडो, लाइट ब्लशर, मस्कारा के साथ एक्ट्रेस ने अपने मेकअप लुक को खास टच दिया है. ओपन हेयर में अनन्या गॉर्जियस डीवा लग रही हैं. 
 

 अनन्या पांडे
  • 5/9

अनन्या की ड्रेस के फ्रंट पर फ्रील डिजाइनिंग उनके आउटफिट को काफी स्टाइलिश टच दे रही है. फैंस अनन्या के इस लुक से काफी इंप्रेस हो रहे हैं. 
 

 अनन्या पांडे
  • 6/9

स्टनिंग लुक में अनन्या के किलर पोज और एक्सप्रेशंस एक्ट्रेस की तस्वीरों को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना रहे हैं. अनन्या के इस लुक पर फैंस फिदा हो रहे हैं. 
 

 अनन्या पांडे
  • 7/9

एक्ट्रेस की तस्वीरों को अब तक 5.5 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस फायर और हार्ट इमोजी के साथ एक्ट्रेस के लुक की तारीफें कर रहे हैं. 
 

 अनन्या पांडे
  • 8/9

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या जल्द ही मल्टीस्टरर फिल्म गहराइयां में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, धैर्य करवा लीड रोल में हैं. फिल्म 11 फरवरी 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. अब देखने वाली बात होगी कि रिलीज होने के बाद दर्शकों का फिल्म को क्या रिस्पॉन्स मिलता है.

 अनन्या पांडे
  • 9/9

(Photo Credit - @ananyapanday Instagram)

Advertisement
Advertisement
Advertisement