scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

थाई-हाई स्लिट ड्रेस में Nora Fatehi ने हाई किया टेम्प्रेचर, डेट नाइट के लिए परफेक्ट है लुक

नोरा फतेही
  • 1/8

शानदार डांसिंग मूव्स और सिजलिंग लुक्स...बॉलीवुड डीवा नोरा फतेही की जितनी तारीफ करें, उतनी कम है. नोरा का हर अंदाज फैंस को उनका दीवाना बना देता है. नोरा जो भी करती हैं, वो चर्चा में आ जाता है. अब नोरा की कुछ सिजलिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर हर तरफ छाई हुई हैं. 

नोरा फतेही
  • 2/8

नोरा फतेही की ये नई तस्वीरें उनके लेटेस्ट फोटोशूट की हैं. फैनक्लब पर नोरा की ये फोटोज वायरल हो रही हैं. फोटोज में नोरा साटिन मेक्सी ड्रेस में नजर आ रही हैं.  

नोरा फतेही
  • 3/8

नोरा थाई-हाई मेक्सी ड्रेस में गॉर्जियस डीवा लग रही हैं. फोटोज में नोरा के किलर पोज और बोल्ड अंदाज ने इंटरनेट का टेम्प्रेचर हाई कर दिया है. फैंस नेरा की तस्वीरों पर अपना दिल हार रहे हैं. 

Advertisement
नोरा फतेही
  • 4/8

नोरा ने सेक्सी-सिलिंग ड्रेस के साथ अपने मेकअप को न्यूड ही रखा है. उन्होंने मेकअप में सबसे ज्यादा यूज हाईलाइटर का किया है, जिससे उनका मेकअप बिल्कुल ग्लॉसी- Dewy लग रहा है. एक्ट्रेस ने इस ड्रेस के साथ एलीगेंट स्लिवर ईयर रिंग्स भी कैरी किए हैं और ट्रांसपेरेंट हील्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है. 

नोरा फतेही
  • 5/8

हर तस्वीर में नोरा का पोज, उनका स्टाइल, मेकअप और एक्सप्रेशंस हर चीज पिक्चर परफेक्ट है. नोरा की इन तस्वीरों ने फैंस को एक बार फिर से उनका दीवाना बना दिया है. फैंस नोरा की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. 

नोरा फतेही
  • 6/8

वैलेंटाइन वीक में डेट नाइट के लिए नोरा का ये सेक्सी लुक बिल्कुल परफेक्ट हैं. आप भी नोरा के इस लुक से इंस्पायर होकर अपने वैलेंटाइन वीक को खास बना सकती हैं और अपने पार्टनर को इंप्रेस कर सकती हैं.

नोरा फतेही
  • 7/8

नोरा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस का पिछला म्यूजिक वीडियो 'डांस मेरी रानी' जबरदस्त हिट हुआ था. वीडियो में नोरा का लुक शकीरा से इंस्पायर था. नोरा ने धमाकेदार डांस किया था. नोरा के गाने फैंस के बीच पॉपुलर रहते हैं. फैंस को अब उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट का इंतजार है.

नोरा फतेही
  • 8/8

(फोटो क्रेडिट- नोरा फतेही फैन क्लब)

Advertisement
Advertisement