scorecardresearch
 

11वें एलबम में शकीरा आस्ट्रेलियाई सिंगर इग्गी अजालिया के साथ करेंगी काम

पॉप सिंगर शकीरा का 11वां स्टूडियो एलबम दो भाषाओं में होगा, जिसमें शकीरा मेक्सिकन रॉक बैंड माना, स्पेनिश गायक-गीतकार अलेजांड्रो सांज और आस्ट्रेलियाई सिंगर इग्गी अजालिया के साथ मिलकर काम करेंगी.

Advertisement
X
Shakira
Shakira

पॉप सिंगर शकीरा का 11वां स्टूडियो एलबम दो भाषाओं में होगा, जिसमें शकीरा मेक्सिकन रॉक बैंड माना, स्पेनिश गायक-गीतकार अलेजांड्रो सांज और आस्ट्रेलियाई सिंगर इग्गी अजालिया के साथ मिलकर काम करेंगी.

एक वेबसाइटके मुताबिक, एक अखबार के अनुसार, यह एलबम इस साल रिलीज होगी. इससे पहले यह भी खबरें आईं थीं कि इग्गी, ब्रिटनी स्पियर्स के अगले अलबम में नजर आएंगी. शकीरा का नया एलबम , पिछले साल रिलीज हुए उनके अलबम 'शकीरा' का फॉलोअप होगा.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement