scorecardresearch
 

इंस्टाग्राम पर किम कार्दाशियां के फैन्स की संख्या हुई 4.2 करोड़

इंस्टाग्राम पर कीपिंग अप विद द कार्दाशियां की स्टार किम कार्दार्शियां के फैन्स की संख्या 4.2 करोड़ से उपर पहुंच गई है.

Advertisement
X
kim Kardashian
kim Kardashian

इंस्टाग्राम पर कीपिंग अप विद द कार्दाशियां की स्टार किम कार्दार्शियां के फैन्स की संख्या 4.2 करोड़ से उपर पहुंच गई है.

उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए अपनी एक तस्वीर प्रशंसकों के साथ एक तस्वीर शेयर की है. एक हॉलीवुड वेबसाइट के मुताबिक, 34 साल की गर्भवती किम ने काले रंग का गहरे गले वाला एक टॉप पहना हुआ है. तस्वीर में किम एक ग्रे रंग के सोफे पर बैठी हैं लेकिन उनका चेहरा पूरा तो नहीं दिख रहा लेकिन उनके होंठ जरूर नजर आ रहे हैं. रिएलिटी टीवी स्टार ने इस तस्वीर का कैप्शन लिखा है, 42 मिलियन. इंस्टाग्राम पर फैन्स की संख्या के मामले में, किम बेयोंस नॉवेल्स से अभी भी पीछे हैं. बेयोंस के इंस्टाग्राम पर 4.26 करोड़ फैन्स हैं.

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement