scorecardresearch
 

सिंगर हैरी उभरती कलाकार मेगन की मदद में जुटे

ब्रिटिश सिंगर हैरी स्टाइल्स संगीत जगत की उभरती कलाकार मेगन ट्रेनर की मदद कर रहे हैं.

Advertisement
X
सिंगर हैरी स्टाइल्स और मेगन ट्रेनर
सिंगर हैरी स्टाइल्स और मेगन ट्रेनर

ब्रिटिश सिंगर हैरी स्टाइल्स संगीत जगत की उभरती कलाकार मेगन ट्रेनर की मदद कर रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक, स्टाइल्स और ट्रेनर की मुलाकात अमेरिका में वन डायरेक्शन बैंड के 'व्हेयर वी आर' म्‍यूजिक टूर के दौरान हुई थी. स्टाइल्स अब ट्रेनर के गायकी करियर को बढ़ावा देने की योजना बना रहे हैं.

सूत्रों ने बताया कि दोनों की सोच काफी मिलती है और हैरी, मेगन को उनकी गायकी और संगीत जगत के बारे में अपनी राय देने के लिए बेहद बेताब नजर आते हैं.

सूत्र ने यह भी बताया कि मेगन भी हैरी से काफी करीब हैं. दोनों की आपस में खूब जमती है और दोनों में अच्छा तालमेल भी है.

Advertisement
Advertisement