scorecardresearch
 
Advertisement

Spectec Media का नया गाना Rangreza, शाहिद माल्या ने दी है आवाज

Spectec Media का नया गाना Rangreza, शाहिद माल्या ने दी है आवाज

स्पेक्टेक मीडिया (Spectec Media )का नया गाना 'रंगरेजा' (Rangreza) लॉन्च हो गया है, जिसमें शाहिद माल्या (Shahid Mallya) ने आवाज दी है. बता दें कि पहले भी शाहिद माल्या लगातार चार्टबस्टर रहे हैं. इसके निर्देशक गुरु शर्मा हैं. गाने में रोशनी कौर (Roshni Kaur) और देव त्यागी (DevTyagi) नजर आएंगे. शाहिद माल्या ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं गुरु शर्मा के साथ पहली बार काम किया, वो काफी अच्छे इंसान के साथ बहुत अच्छे निर्देशक हैं. शाहिद ने कहा कि जब मैं पहली बार इस गाने के बोल सुने, तभी मुझे ये अच्छा लग गया था.

Advertisement
Advertisement