scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai Drugs Case: आर्यन से चैट पर फिर होंगे सवाल! NCB के दफ्तर के लिए निकलीं अनन्या पांडेय

Mumbai Drugs Case: आर्यन से चैट पर फिर होंगे सवाल! NCB के दफ्तर के लिए निकलीं अनन्या पांडेय

क्रूज ड्रग्स केस में एनसीबी की तहकीकात तेजी से जारी है. आज फिर अनन्या पांडे से एनसीबी सवाल जवाब करेगी. सूत्रों के मुताबिक-एनसीबी ने कल अनन्या से पूछताछ में आर्यन के व्हाट्सएप चैट भी दिखाया. आर्यन-अनन्या की चैट में ड्रग्स की बात हो रही है. आर्यन कहता है कि क्या जुगाड़ हो जाएगा, अनन्या कहती है, मैं अरेंज करती हूं. एनसीबी ने इस चैट पर सवाल किया तो अनन्या ने कहा कि बात सिगरेट की हो रही थी ना कि ड्रग्स की. अनन्या अपने घर से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दफ्तर के लिए निकलीं. कल एनसीबी ने अनन्या से सवा दो घंटे पूछताछ की थी. इसी तरह के कई और चैट्स सामने आये हैं. देखें ये रिपोर्ट.

NCB is investigating the cruise drugs case and Ananya Pandey has been called again today for further questioning. According to sources, NCB showed Aryan's WhatsApp chat during the interrogation of Ananya yesterday. Yesterday NCB questioned Ananya for two and a half hours. Aryan and Ananya's many chats have surfaced. Watch this report.

Advertisement
Advertisement