scorecardresearch
 

नशे सी चढ़ गई... गाने पर दीपिका के लिए रणवीर की खास परफॉर्मेंस

रणवीर सिंह ने लेडी लव दीपिका के लिए फिल्म बेफ्रिके के अपने सॉन्ग नशे सी चढ़ गई पर डांस किया. वो ब्लैक रिप्ड जीन्स और व्हाइट सैंडो में नजर आए. उन्होंने ब्लैक हैट भी कैरी किया.

Advertisement
X
रणवीर सिंह और दीपिका
रणवीर सिंह और दीपिका
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रणवीर सिंह की मां की बर्थडे पार्टी
  • सोशल मीडिया पर वीडियोज वायरल
  • दीपिका के लिए रणवीर ने किया डांस

एक्टर रणवीर सिंह ने रविवार को अपनी मां अंजू भवनानी का बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस बर्थडे पार्टी के कई इंसाइड वीडियोज और फोटोज वायरल हैं. एक वीडियो में रणवीर सिंह अपनी मां के साथ डांस करते दिख रहे हैं. तो वहीं दूसरे वीडियो में वो पत्नी दीपिका के लिए स्पेशल परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं. रणवीर के डांसिंग मूव्स किलर हैं. 

दीपिका के लिए रणवीर ने किया डांस
रणवीर सिंह ने लेडी लव दीपिका के लिए फिल्म बेफ्रिके के अपने सॉन्ग कुड़ी नशे सी चढ़ गई पर डांस किया. वो ब्लैक रिप्ड जीन्स और व्हाइट सैंडो में नजर आए. उन्होंने ब्लैक हैट भी कैरी किया. वहीं सामने दीपिका सौफे पर बैठी दीपिका रणवीर की परफॉर्मेंस को एंजॉय करती नजर आईं.

रविवार को दीपिका और रणवीर को पार्टी में जाने से पहले स्पॉट किया गया था. कपल ने पैपराजी के सामने पोज भी दिए. दीपिका रेड कलर के टॉप में दिखीं.

जब स्लिम होने के लिए राखी सावंत ने 1 कटोरी दाल पीकर काटे दिन


कैंसर के इलाज से ऐसा हुआ 'तारक मेहता के नट्टू काका' का हाल, फोटो वायरल

दीपिका और रणवीर की बात करें तो वो नवंबर 2018 में शादी के बंधन में बंधे. शादी से पहले वो 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे. उनके रिलेशनशिप्स ने खूब लाइमलाइट लूटी. कपल ने शादी इटली में की. ये शादी बॉलीवुड की टॉप क्लास शादियों में से एक रहीं. दीपिका और रणवीर को शादी के जोड़े में देखने के लिए फैंस बेकरार थे. उनके वेडिंग लुक की तस्वीरों ने सोशल
पर धमाल मचा दिया था. 

Advertisement

वर्क फ्रंट पर रणवीर सिंह फिल्म 83, जयेशभाई जोरदार में नजर आएंगे. वहीं दीपिका द इंटर्न में अमिताभ के साथ नजर आने वाली हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement