scorecardresearch
 

राहुल महाजन का कमाल, स्मार्ट जोड़ी में होने वाले ससुर से मिलवाया! देखें VIDEO

राहुल महाजन हाल ही में वाइफ नतालिया संग स्मार्ट जोड़ी के मंच पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने काफी एंटरटेन किया. राहुल और नतालिया ने साल 2018 में शादी की थी. नतालिया ट्रेडिशनल आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही थीं.

Advertisement
X
राहुल महाजन और नतालिया महाजन
राहुल महाजन और नतालिया महाजन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राहुल महाजन का फनी वीडियो
  • वाइफ नतालिया संग आए नजर

बिग बॉस कंटेस्टेंट राहुल महाजन टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं. बिग बॉस से ही उन्हें लोकप्रियता मिली. राहुल अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से लाइमलाइट में रहते हैं और उनकी पर्सनल लाइफ काफी कंट्रोवर्शियल भी रही है. मगर अब राहुल महाजन पहले से काफी ज्यादा बदले हुए नजर आते हैं. वे इस बार भी बिग बॉस 14 में जब आए थे तो अपनी अपीयरेंस से उन्होंने लोगों के चेहरों पर हंसी ला दी थी. एक्टर का ह्यूमर देख सलमान खान भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते थे. हाल ही में राहुल महाजन शो समार्ट जोड़ी में नजर आए हैं. इसमें वे फैंस को एंटरटेन करते नजर आ रहे हैं. 

राहुल नतालिया की शानदार जोड़ी

राहुल महाजन हाल ही में शो स्मार्ट जोड़ी के मंच पर वाइफ नतालिया इलीना संग पहुंचे. इस दौरान स्टेज पर वे अपने कुर्ते की तारीफ करते नजर आए. उन्होंने कहा- ये जो कपड़े मैंने पहने हैं ये शादी के लिए भी सॉफ्ट और मुलायम हैं और हनीमून के लिए भी सॉफ्ट और मुलायम हैं. उनके मुंह से ये बात सुनते ही सभी हंसने और जोर-जोर से ताली बजाने लग जाते हैं. राहुल जब भी अब कुछ कहते हैं तो अपने फैंस कों हंसाकर ही दम लेते हैं. 

 

राहुल के साथ वाइफ नतालिया महाजन भी पहुंची थीं. वे रेड साड़ी में किसी नई-नवेली दुल्हन से कम नहीं लग रही थीं. शो के होस्ट मनीश पॉल ने कहा कि राहुल ने रिक्वेस्ट की थी कि जब वे स्टेज पर आएं तो उनकी सासू मां की तस्वीर जरूर दिखाई जाए. मनीष ने तस्वीर दिखाई और सभी नतालिया की मां को देखकर चौंक गए. वे बेहद गॉर्जियस नजर आ रही थीं और कहीं से भी नतालिया की मां लग भी नहीं रही थीं. उनके बगल में एक शख्स बैठा था. जब मनीष ने राहुल से पूछा कि सासू मां के बगल में कौन बैठा है तो राहुल ने कहा-  ये मेरे होने वाले ससुर जी थे मगर अब नहीं हैं. ये सुनते ही नतालिया और मनीष समेत सारी ऑडियंस हंसने लग जाती है.

Advertisement

Salman Khan की हो गई शादी? एक्टर ने खोला राज, बताया कैसा होगा फ्यूचर 

राहुल महाजन ने की है तीन शादियां

प्रोमो वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- हंसी, खुशी और ढेर सारा मनोरंजन लेकर आ रहे हैं हमारे स्मार्ट कपल राहुल और नतालिया. देखिए स्मार्ट जोड़ी इस रविवार रात 8 बजे स्टार प्लस और कभी भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर. राहुल महाजन और नतालिया इलीना ने साल 2018 में शादी की थी. ये राहुल महाजन की तीसरी शादी है. राहुल ने पहली शादी श्वेता सिंह से की थी फिर उन्होंने डिंपल गांगुली संग सात फेरे लिए थे. राहुल की दोनों ही शादी कॉन्ट्रोवर्शियल रही थीं.
 

 

Advertisement
Advertisement