scorecardresearch
 

'मेट्रो...इन दिनों' का गाना 'जमाना लगे' का टीजर हुआ रिलीज, दिखी फिल्म की पहली झलक

अनुराग बासु की मल्टी स्टारर फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' के पहले गाने 'जमाना लगे' का टीजर रिलीज हुआ है. इस गाने के जरिए ऑडियंस को पहली बार फिल्म की एक झलक देखने मिली है. साथ ही इस टीजर में फिल्म की पूरी कास्ट और रिलीज डेट भी दिखाई गई है.

Advertisement
X
फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' का पोस्टर
फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' का पोस्टर

'बर्फी', 'लाइफ इन अ मेट्रो', 'लूडो' जैसी पॉपुलर फिल्मों के डायरेक्टर अनुराग बासु थिएटर्स में वापस आ रहे हैं. इस साल उनकी दो फिल्में रिलीज होंगी जो काफी बड़ी और शानदार नजर आ रही हैं. उनकी 'मेट्रो...इन दिनों' और कार्तिक आर्यन-श्रीलीला स्टारर अनटाइटेल्ड फिल्म बहुत जल्द रिलीज होंगी. हाल ही में उनकी नई फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' की पहली झलक सामने आई.

'मेट्रो...इन दिनों' की दिखी पहली झलक

अनुराग बासु ने अपने आने वाली फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' का पहला गाना 'जमाना लगे' का टीजर रिलीज किया है. जिसमें हमें फिल्म की पहली झलक देखने मिलती है. टीजर की शुरुआत अरिजीत सिंह की आवाज में गाए हुए गाने से शुरू होती है. जिसके बाद हमें फिल्म की पूरी कास्ट आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता और अनुपम खेर नजर आती है.

देखें 'मेट्रो...इन दिनों' के पहले गाने की झलक:

ये पहला मौका है जब उनकी फिल्म का कोई ऑफिशियल पोस्टर या टीजर रिलीज हुआ है. 'मेट्रो...इन दिनों' एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है, जो साल 2007 में आई 'लाइफ इन अ मेट्रो' का स्पिरिचुअल सीक्वल है. इस बार फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा के अलावा एक नई कास्ट शामिल है. अनुराग बासु की फिल्म चार कपल्स की लाइफ को अलग-अलग तरीके से दिखाएगी. उनकी फिल्म 4 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी, जिसका ट्रेलर भी मेकर्स जल्द ही लेकर आएंगे.

Advertisement

'लाइफ इन अ...मेट्रो' का स्पिरिचुअल सीक्वल है 'मेट्रो...इन दिनों'

साल 2007 में जब अनुराग बासु 'लाइफ इन अ मेट्रो' फिल्म लेकर आए थे, तब उसे सभी ने पसंद किया था. उस फिल्म की कहानी नौ लोगों की थी जो मुंबई के अंदर अपनी जिंदगी में इतने उलझे हुए थे कि वो उस जर्नी को एन्जॉय करना भूल गए थे. फिल्म के गाने प्रीतम ने कंपोज किए थे जो सुपर-डुपर हिट साबित हुए थे. इस फिल्म का टाइटल ट्रैक आज भी फैंस को काफी पसंद आता है. 'लाइफ इन अ मेट्रो' में शिल्पा शेट्टी, के के मेनन, इरफान खान, धर्मेंद्र, कोंकणा सेन शर्मा, शरमन जोशी, कंगना रनौत जैसे कलाकार शामिल थे. अब फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' से अनुराग एक बार फिर वही जादू दोहराने की कोशिश करेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement