संदीप रेड्डी वांगा ने वादा किया था कि वो एक ऐसी वायलेंट फिल्म लेकर आएंगे, जैसी अभी तक इंडियन ऑडियंस ने नहीं देखी होगी. ‘एनिमल’ का फर्स्ट हाफ ही साबित करता है कि वांगा ने अपना वादा पूरा किया है. फिल्म का फर्स्ट हाफ ही लगभग पौने दो घंटे लंबा है. लेकिन ‘एनिमल’ का एक-एक मिनट जनता को बांधकर रखता है.
पर्दे पर छा गई एनिमल
फिल्म की शुरुआत में संदीप ने कहानी सेटअप करने में, फैमिली ड्रामा के इमोशंस बुनने में अपना पूरा समय लिया है. रणबीर कपूर के किरदार की साइकोलॉजी धीरे-धीरे स्क्रीन पर तैयार होती है. अपने पापा के प्यार के लिए तरसा एक लड़का, इस प्यार के लिए कुछ भी करने को तैयार है. और इस ‘कुछ भी’ में वो कितना आगे जा सकता है, ये आपको फर्स्ट हाफ में ही पता चल जाता है. संदीप ने बड़े करीने से अपना स्क्रीनपले तैयार किया है. इसमें सबसे दिलचस्प चीज ये है कि पापा के प्यार के भूखे इस लड़के का नाम इंटरवल ब्लॉक तक रिवील नहीं किया गया है.
‘एनिमल’ के ट्रेलर में जो बड़े एक्शन सीक्वेंस दिख रहे हैं, वो इंटरवल तक ही निपट चुके हैं. अब यहां से देखना मजेदार हो गया है कि अगले हाफ में संदीप ने क्या क्रिएट किया है.
रणबीर की दमदार एक्टिंग ने जीता दिल
रणबीर कपूर में संदीप को वो हीरो मिला है, जो उनके विजन को पूरी तरह पर्दे पर जी रहा है. रणबीर के टैलेंट पर कभी किसी को शक नहीं रहा, लेकिन एक प्रॉपर मसाला-एक्शन फिल्म में उनका लेवल बिल्कुल अलग ही है. फिल्म का लव स्टोरी पार्ट फर्स्ट हाफ में निपटा दिया गया है. अब सारा गेम सेकंड हाफ के लिए सेट है.
सेकंड हाफ में बॉबी की एंट्री ने लूटी महफिल
सेकंड हाफ में फिल्म का रनटाइम अच्छे से पता लगता है. यानी यहां फिल्म की पेस गिरती है. बॉबी देओल की एंट्री भी कहानी के इसी हिस्से में है, उनका किरदार बोल नहीं सकता. लेकिन सिर्फ स्क्रीन प्रेजेंस से ही ये पता लगता है कि रणबीर का काम आसान नहीं होगा. मगर इस प्रेजेंस के साथ बॉबी का स्क्रीन टाइम पूरी तरह न्याय करता नहीं लगता. उन्हें कुछ और टाइम स्क्रीन पर देखना ठीक होता.
बॉबी के किरदार, अबरार का बलबीर सिंह (अनिल कपूर) से कनेक्शन और दुश्मनी की वजह कहानी को एक अच्छी डेप्थ देती है. कहानी में एक महिला किरदार का रणबीर की लाइफ में खबरी बन कर आने का एंगल फ़िल्म में थोड़ा गैर जरूरी लगता है. हालांकि ये पोस्ट-क्लाइमेक्स में जुड़ता है.
‘एनिमल’ के क्लाइमेक्स के बाद एक पोस्ट-क्लाइमेक्स सीन है, जिसकी आज शाम से बहुत चर्चा होने वाली है. इसे बिल्कुल भी मिस न करें. संदीप रेड्डी वांगा ने ‘एनिमल’ के सीक्वल का भी हिंट दिया है जिसका नाम ‘एनिमल पार्क’ रिवील किया गया है. अगर आप जानना चाहते हैं कि सीक्वल में रणबीर के सामने टक्कर लेने कौन सा एक्टर आएगा, तो इसका जवाब आपको फिल्म में ही बेहतर मिलेगा.
डिटेल रिव्यू थोड़ी देर में...