scorecardresearch
 

रियल लाइफ में कैसेे जिम करती हैं कृति सेनन? फनी वीडियो हुआ वायरल

एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपना इनसाइड जिम वीडियो भी शेयर किया है. इंस्टाग्राम वर्सेज रियलिटी का ये वीडियो काफी फनी है. इस वीडियो को देख इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि रियल लाइफ में जिम करना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है. कृति का भी हाल इससे कुछ अलग नहीं है.

Advertisement
X
कृति सेनन
कृति सेनन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इंडस्ट्री की सबसे फिट एक्ट्रेस में से एक हैं. वे काफी स्लिम हैं और फैंस का ध्यान हमेशा आकर्षित करती हैं. कृति बेहद स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करती हैं और जिम में नियमित रूप से पसीना बहाती हैं. सोशल मीडिया पर जिम सेशन के लिए जाती उनकी कई सारी फोटोज वायरल भी होती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना इनसाइड जिम वीडियो भी शेयर किया है. इंस्टाग्राम वर्सेज रियलिटी का ये वीडियो काफी फनी है. इस वीडियो को देख इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि रियल लाइफ में जिम करना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है. कृति का भी हाल इससे कुछ अलग नहीं है. 

इंस्टाग्राम पर कृति का जिम मोड

कृति ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने दो वीडियोज शेयर किए हैं. इंस्टाग्राम वर्सेज रियलिटी के तहत सबसे पहले कृति ने इंस्टाग्राम के लिए तैयार किया गया वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस एफर्टलेसली कठिन से कठिन एक्सरसाइज बड़ी आसानी से करती नजर आ रही हैं. व्हेट लिफ्टिंग से लेकर वे स्ट्रेचिंग एक्सरसाइजेज को बड़ी आसानी से करती नजर आ रही हैं.   

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

रियलिटी जरा हटकर

एक्ट्रेस ने इसी के साथ ही रियलिटी वाला वीडियो शेयर किया है जिसमें कृति सेनन की पोल खुलती नजर आ रही है. वे जिम के दौरान काफी कैजुअल नजर आ रही हैं. उनकी फिटनेस ट्रेनर यासमिन कराचीवाला उन्हें ठीक तरह से कसरत करने की हिदायत दे रही हैं. मगर कृति कभी कुछ खाती नजर आ रही हैं, कभी हंसती नजर आ रही हैं तो कभी वे एक्सरसाइज से पीछा छुड़ाने के लिए फिटनेस ट्रेनर से ब्रेक की गुजारिश करती नजर आ रही हैं. 

Advertisement

प्रेग्नेंट नीना गुप्ता को जब गे से शादी करने की मिली नसीहत, यूं किया था रिएक्ट

खूब वायरल हो रहा कृति का ये वीडियो

कृति का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक्ट्रेस के इस इंस्टाग्राम वर्सेज रियलिटी वीडियो को 2 घंटे में करीब 5 लाख व्यूज मिल गए हैं. वीडियो के साथ कृति ने कैप्शन में लिखा- 'लेग डे एंड मी'. Expectation v/s Reality या फिर कहें तो Instagram v/s Reality. 

पति विवेक की बाहों में दिव्यांका त्रिपाठी, फोटो शेयर कर लिखा- आज फिर तुम पर प्यार आया है...

अक्षय कुमार संग बच्चन पांडे में आएंगी नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो कृति सेनन इन दिनों बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार संग फिल्म बच्चन पांडे को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आएंगी. वे अप्रैल के महीने में वरुण धवन संग भेड़िया फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं. ये शूटिंग अरुणाचल प्रदेश में हुई थी. यही नहीं, कृति फिल्म गणपत में टाइगर श्रॉफ के साथ काम करती नजर आएंगी. इसके अलावा वे आदिपुरुष फिल्म का भी हिस्सा हैं.

 

Advertisement
Advertisement