scorecardresearch
 

Film Wrap: मनुमुन दत्ता का शानदार डांस, गोविंदा ने इवेंट में हो रहे फ्रॉड का किया खुलासा

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. गोविंदा के नाम पर फ्रॉड इवेंट का हो रहा था आयोजन. मगर एक्टर ने सोशल मीडिया पर फेक इवेंट की पुष्टि कर दी. वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबिता जी का रोल प्ले करने वाली मुनमुन दत्ता ने डांस का वीडियो शेयर किया गया है जिसे फैंस खूब पसंद भी कर रहे हैं.

Advertisement
X
मुनमुन दत्ता
मुनमुन दत्ता

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. गोविंदा के नाम पर फ्रॉड इवेंट का हो रहा था आयोजन. मगर एक्टर ने सोशल मीडिया पर फेक इवेंट की पुष्टि कर दी. वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबिता जी का रोल प्ले करने वाली मुनमुन दत्ता ने डांस का वीडियो शेयर किया गया है जिसे फैंस खूब पसंद भी कर रहे हैं.

गोविंदा के नाम पर लखनऊ में होने वाला था इवेंट, एक्टर ने फोड़ा भांडा

एक्टर कुछ इवेंट्स का भी हिस्सा बनते हैं जिसमें उनकी एक झलक पाने को फैंस बेकरार नजर आते हैं. मगर कभी-कभी कुछ फेक इवेंट्स भी होते हैं जिसमें स्टार्स के नाम पर लोगों को धोखे से बुलाया जाता है. हाल ही में एक ऐसे ही इवेंट के बारे में जब गोविंदा को पता चला तो उन्होंने सभी को आगाह कर दिया.

फेमस पंजाबी लोक गायिका Gurmeet Bawa का निधन, लंबे समय से थीं बीमार

गुरमीत बावा के निधन से संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. गुरमीत बावा का पंजाबी लोक गायन में 45 सेकेंड की हेक (HEK) का रिकॉर्ड था. गुरमीत ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान अपने करियर में प्राप्त किए थे. वह 'जुगनी' गाने वाले सिंगर्स में से एक थीं. साथ ही गुरमीत बावा पहली पंजाबी महिला सिंगर थीं, जिन्होंने दूरदर्शन पर गाने गाए थे.

Advertisement

बेटे अभिषेक की Bob Biswas का ट्रेलर देख खुश हुए Big B, कहा- 'अपने बेटे पर है गर्व'

बॉबी देओल, आफताब शिवदसानी, पंकज त्रिपाठी, अरशद वारसी और अभिषेक बच्चन जैसे कलाकारों का नाम इसमें शामिल है. बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की नई फिल्म का ट्रेलर आया है. ट्रेलर में उनका कैरेक्टर देख अब तो अमिताभ बच्चन ने भी जमकर तारीफ कर दी है. 

सलवार सूट में Sara Ali Khan की खूबसूरती, एक्ट्रेस को देख नहीं हटेंगी नजरें

सारा ने सनसेट और सनराइज के समय की अलग-अलग फोटोज और वीडियोज का कोलाज बनाकर साझा किया है. उनका सबसे पहला वीड‍ियो जयपुर के किसी झील में बोट राइड का है. इसमें सारा ने ऑरेन्ज कलर का सलवार सूट पहना है.

Badshah के गाने पर तारक मेहता... की 'बबीता जी' का धमाकेदार डांस, VIDEO

मुनमुन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. वे फैंस के लिए अपने फोटोज और वीडियोज डालती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसपर फैंस उनकी तारीफ करते भी नजर आ रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement