फिल्म इंडस्ट्री में जबसे ओटीटी प्लेटफॉर्म ने शिरकत की है कई सारे ऐसे कलाकार हैं जिनकी किस्मत ही खुल गई है. कई सारे ऐसे एक्टर्स हैं जिन्हें बॉलीवुड में काम नहीं मिल रहा था और उन्हें एक अच्छे रोल की तलाश थी. मगर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने उन्हें वो किरदार दिए जिससे उनके अभिनय में निखार आ गई. बॉबी देओल, आफताब शिवदसानी, पंकज त्रिपाठी, अरशद वारसी और अभिषेक बच्चन जैसे कलाकारों का नाम इसमें शामिल है. बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की नई फिल्म का ट्रेलर आया है. ट्रेलर में उनका कैरेक्टर देख अब तो अमिताभ बच्चन ने भी तारीफ कर दी है.
ओटीटी से मिला अभिषेक को सुनहरा मौका
अक्सर ऐसा देखा गया है कि अभिषेक बच्चन की तुलना हमेशा उनके पिता अमिताभ बच्चन से की जाती रही है. अभिषेक भी महानायक कि विशाल छवि के कहीं पीछे छिपे नजर आए हैं. मगर ओटीटी प्लेटफॉर्म उनके लिए एक वरदान की तरह सामने आया है. पिछले 2-3 साल में अभिषेक बच्चन के करियर की गाड़ी ने अचानक रफ्तार पकड़ ली है. लूडो और ब्रीथ 2 की सफलता के बाद अब वे बॉब बिस्वास में लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है जिसे देख उनके पिता अमिताभ बच्चन भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा है कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है.
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपने इमोशन्स शेयर करते हुए कहा कि- 'मैं ये गर्व के साथ कह सकता हूं कि तुम मेरे बेटे हो. ... BYCMJBBN .. !' श्वेता बच्चन ने हैंड राइज्ड इमोजी शेयर किया वहीं दूसरी तरफ नव्या ने भी मामू की तारीफ की और लिखा “Wooooooo”.
फेमस पंजाबी लोक गायिका Gurmeet Bawa का निधन, लंबे समय से थीं बीमार
चित्रांगदा के अपोजिट आएंगी नजर
अभिषेक बच्चन की ये फिल्म जी5 पर रिलीज की जाएगी. फिल्म की कहानी सीरियल किलर बॉब बिस्वास की कहानी है. विद्या बालन की फिल्म कहानी में भी इस कैरेक्टर को दिखाया गया था. उस समय इस कैरेक्टर ने लोगों के बीच अपनी छाप छोड़ी थी. अब इसी पर फिल्म भी बनने जा रही है. इसमें उनके अपोजिट एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह नजर आएंगी. फिल्म 3 दिसंबर को रिलीज की जाएगी.