scorecardresearch
 

गोविंदा के नाम पर लखनऊ में होने वाला था इवेंट, एक्टर ने फोड़ा भांडा

एक्टर कुछ इवेंट्स का भी हिस्सा बनते हैं जिसमें उनकी एक झलक पाने को फैंस बेकरार नजर आते हैं. मगर कभी-कभी कुछ फेक इवेंट्स भी होते हैं जिसमें स्टार्स के नाम पर लोगों को धोखे से बुलाया जाता है. हाल ही में एक ऐसे ही इवेंट के बारे में जब गोविंदा को पता चला तो उन्होंने सभी को आगाह कर दिया.

Advertisement
X
गोविंदा
गोविंदा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक्टर के नाम पर हो रहा था फ्रॉड
  • खुद गोविंदा किया भांडाफोड़
  • सोशल मीडिया पर किया आगाह

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा फिल्म इंडस्ट्री में भले ही अब कम फिल्में करते हैं मगर उनके स्टारडम का जादू आज भी कायम है. आज भी उनकी कॉमेडी पर लोग हंसते हैं और उनके डांस स्टेप्स फॉलो करने की कोशिश करते हैं. एक्टर कहीं भी दिख जाएं तो उनके साथ फोटो खिंचाने और ऑटोग्राफ लेने की लाइन लग जाती है. एक्टर कुछ इवेंट्स का भी हिस्सा बनते हैं जिसमें उनकी एक झलक पाने को फैंस बेकरार नजर आते हैं. मगर कभी-कभी कुछ फेक इवेंट्स भी होते हैं जिसमें स्टार्स के नाम पर लोगों को धोखे से बुलाया जाता है. हाल ही में एक ऐसे ही इवेंट के बारे में जब गोविंदा को पता चला तो उन्होंने सभी को आगाह कर दिया. 

गोविंदा ने किया आगाह

गोविंदा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर बिजनेस आयोजन अवार्ड का है. इसमें लिखा है- 'गोविंदा जी से मिलने का सुनहरा मौका. मिलिए और साथ में खाना खाइए.' गोविंदा ने अपने फैंस को वार्न किया है और उन्होंने पोस्टर शेयर कर उसमें लिखा है 'फेक न्यूज.' इस इवेंट की बात करें तो ये लखनऊ में 20 दिसंबर को होने वाला था. इसमें टिकट बुकिंग की डिटेल्स भी दी हुई थीं.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Govinda (@govinda_herono1)

बता दें कि हाल ही में गोविंदा का एक नया गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसे उन्होंने खुद लिखा है और गाया भी है. ये गाना उन्होंने पॉपुलर सॉन्ग टिप टिप बरसा पाने से इंस्पायर होकर बनाया है. गोविंदा ने इसके बारे में बात करते हुए कहा था कि- मैंने इस बात का पूरा खयाल रखा है कि मैं अपने फैंस को एंटरटेन कर पाऊं जिन्होंने हमेशा मुझे ढेर सारा प्यार और सपोर्ट दिया है.

Advertisement
गोविंदा
गोविंदा

आलिया भट्ट ने दोस्त अनुष्का की शादी में जमाया रंग, 'छलका छलका रे' पर जमकर डांस

रणवीर सिंह के शो का बने थे हिस्सा

कुछ समय पहले ही गोविंदा राइजिंग सुपरस्टार रणवीर सिंह के शो द बिग पिक्चर में अपनी फैमिली संग पहुंचे थे. इस दौरान गोविंदा और रणवीर ने साथ में परफॉर्म भी किया था. शो में गोविंदा की वाइफ सुनीता अहूजा, बेटे यशवर्धन अहूजा और बेटी टीना अहूजा पहुंची थीं. वर्क फ्रंट की बात करें तो गोविंदा की पिछली फिल्म रंगीला राजा थी जिसमें उनका डबल रोल था.

 

Advertisement
Advertisement