scorecardresearch
 

Bathukamma Song: 'किसी का भाई किसी की जान' का नया गाना रिलीज, साउथ इंडियन स्टाइल में दिखा सलमान का टशन

साउथ इंडियन स्टाइल और फील वाले इस गाने में आपको पूजा हेगड़े देखने को मिलेंगी. गाने के वीडियो में पूजा अपने परिवार के साथ देवी की पूजा कर रही हैं. उनके साथ साउथ सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती और बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमिका चावला हैं. इसमें सलमान खान अपनी पूरी पलटन के साथ उनके घर पर आते हैं.

Advertisement
X
पूजा हेगड़े और सलमान खान
पूजा हेगड़े और सलमान खान

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को देखने के लिए फैंस बेकरार हैं. फिल्म के मेकर्स ये बात जानते हैं, तभी इसके गानों को रिलीज कर फैंस की बेसब्री को और बढ़ा रहे हैं. अब इस फिल्म का नया गाना रिलीज हो गया है. गाने का नाम है 'Bathukamma'.

सलमान की फिल्म का गाना रिलीज

साउथ इंडियन स्टाइल और फील वाले इस गाने में आपको पूजा हेगड़े देखने को मिलेंगी. गाने के वीडियो में पूजा अपने परिवार के साथ देवी की पूजा कर रही हैं. उनके साथ साउथ सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती और बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमिका चावला हैं. सभी डांस कर सेलिब्रेशन के मजे ले रहे हैं. पूजा हेगड़े के डांस के बीच सलमान खान अपनी पूरी पलटन के आते हैं.

पूजा हेगड़े के घर पर सलमान खान शहनाज गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी और जस्सी गिल के साथ टशन मारते हुए आते हैं. उन्हें पहली बार ट्रेडिशनल तेलुगू आउटफिट, शर्ट, वेष्टि (धोती) और अंगवस्त्रम पहने देखा जा सकता है. उनके सभी साथी भी ट्रेडिशनल आउटफिट्स में कमाल लग रहे हैं.

इस गाने को सिंगर संतोष वेंकी, आयरा उडुपी, हरिणी इवातुरी, सुचेता बसरूर और विजयलक्ष्मी मेत्तिनाहोल ने मिलकर गाया है. इससे पहले फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के कुछ और बढ़िया गाने रिलीज हुए हैं. इसमें 'बिल्ली बिल्ली', 'जी रहे थे हम (फॉलिंग इन लव)' और 'नाइयो लगदा' शामिल हैं.

Advertisement

सलमान खान की फिल्म के इस गाने को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. गाने की वाइब्स एकदम देसी है, जो फैंस को काफी पसंद आ रही है. यूजर्स इस बात से भी खुश हैं कि इस गाने में अलग कल्चरल वाइब्स है. कई यूजर्स इस गाने के लिए सलमान को थैंक्स भी बोल रहे हैं.

रोमांस और एक्शन से होगी भरपूर

फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं. ये एक ड्रामा फिल्म है, जिसमें आपको रोमांस और एक्शन का भरपूर डोज देखने को मिलेगा. फिल्म में पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, भूमिका चावला, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल संग ढेरों स्टार्स हैं. डायरेक्टर फरहाद समजी ने इसे बनाया है और सलमान खान ने प्रोड्यूस किया है. ईद 2023 को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement