scorecardresearch
 

Badshah ने खरीदी Audi Q8 कार, कीमत है 1.23 करोड़, फैंस बोले- सर कितनी गाड़ियां लोगे?

बादशाह ने अपनी नई गाड़ी के साथ पोज करते हुए फोटो शेयर किया है. इस फोटो में उन्हें ब्लैक पैंट और रेड एंड ब्लैक जैकेट पहने देखा जा सकता है. कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'डायनामिक, स्पोर्टी और वर्साटाइल, ये कार बिल्कुल मेरे जैसी है.'

Advertisement
X
बादशाह
बादशाह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बादशाह खरीदी करोड़ों की कार
  • रैपर के पास है कार्स का बड़ा कलेक्शन
  • फैंस ने लिये मजे

बॉलीवुड के फेमस रैपर बादशाह ने अपने गाड़ियों के कलेक्शन में एक और जबरदस्त गाड़ी जोड़ ली है. बादशाह ने ऑडी क्यू 8 कार खरीदी है. रैपर ने इस आलीशान गाड़ी के लिए अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की. ऐसे में फैंस उनकी नई कार को देखकर हैरान हो गए हैं. बादशाह को फैंस से बधाई तो मिल ही रही है, साथ ही कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनके मजे भी ले रहे हैं. 

बादशाह ने खरीदी नई कार 

बादशाह ने अपनी नई गाड़ी के साथ पोज करते हुए फोटो शेयर किया है. इस फोटो में उन्हें ब्लैक पैंट और रेड एंड ब्लैक जैकेट पहने देखा जा सकता है. कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'डायनामिक, स्पोर्टी और वर्साटाइल, ये कार बिल्कुल मेरे जैसी है. #AudiQ8 के साथ मैं अपना सफर शुरू करने के लिए उत्साहित हूं.'

रैपर के पास है बढ़िया कलेक्शन

इस फोटो के कमेंट सेक्शन में फैंस बादशाह को बधाई दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'बधाई हो भाई.' दूसरे ने लिखा, 'भाई अब पार्टी तो बनती है.' वहीं कुछ ने रैपर से पूछा है कि वह कितनी गाड़ियां और लेने वाले हैं. यूजर ने लिखा, 'सर वैसे आप कितनी गाड़ियां लोगे?' एक और फैन ने लिखा, 'मेरे पास भी ऐसी ही गाड़ी है. सेम कलर और सबकुछ. आपको जरूर पसंद आएगी.' एक अन्य फैन ने लिखा, 'एक लैम्बो, एक बेंज, एक रॉयस और अब एक क्यू 8, क्या कलेक्शन है यार.'

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by BADSHAH (@badboyshah)

बेटा या बेटी, क्या चाहते हैं Ranveer Singh? बताया क्या रखेंगे बच्चे का नाम

ये है ऑडी क्यू 8 की खासियत

ऑडी क्यू 8 कार की कीमत की बात करें तो यह मुंबई में 1.23 करोड़ रुपये की है. इस गाड़ी में 3 लीटर का TFSI पेट्रोल इंजन है. यह गाडी ऑडी 7 से छोटी, चौड़ी और नीची है. इस गाड़ी में मसाज फंक्शन के साथ वेंटिलेशन, एचडी मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप टेक्नोलॉजी और थ्री डिमेन्शनल सिग्नेचर एलईडी DRLs, फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एयर क्वालिटी पैकेज है. साथ ही इसके डैशबोर्ड पर 10.1 और 8.6 इंच की दो बड़ी डिस्पले लगी हुई हैं.

Anushka Sharma ने शेयर की बेटी Vamika की अनदेखी फोटो, मां को इस बात के लिए कहा शुक्रिया

धाकड़ के लिए गाया गाना

इन दिनों बादशाह अपने नए गाने She's on Fire को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. यह गाना फिल्म धाकड़ का है. गाने को बादशाह ने सिंगर निकिता गांधी के साथ मिलकर गाया है. इसमें कंगना रनौत, अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता नजर आने वाली हैं. 20 मई को फिल्म धाकड़ सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement