scorecardresearch
 

आलिया भट्ट ने शेयर की नो मेकअप फोटो, कुछ ही घंटों में लाखों लाइक्स

फोटो को साझा करते हुए आल‍िया ने लिखा 'स्माइल ड्रीम शाइन'. उन्होंने अपनी इस सिंपल सी तस्वीर के साथ तीन शब्दों में फैंस को इंस्प‍िरेशनल मैसेज दिया है.

Advertisement
X
आल‍िया भट्ट
आल‍िया भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आल‍िया ने शेयर की नो-मेकअप फोटो
  • दिया इंस्पायर‍िंंग मैसेज
  • चंद घंटों में सात लाख से ज्यादा लाइक्स

आल‍िया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म RRR की शूट‍िंग को लेकर खबरों में हैं. इस बीच उन्होंने बीच साइड (Beach Side) से अपनी एक फोटो शेयर की है. ब्लू बिकिनी टॉप और बड़ी सी हैट पहने आल‍िया की यह तस्वीर उनके वेकेशन की याद दिलाती है. आल‍िया के इस नो-मेकअप वाली तस्वीर पर सात लाख से भी अध‍िक लोगों ने लाइक किया है. 

फोटो को साझा करते हुए आल‍िया ने लिखा 'स्माइल ड्रीम शाइन'. उन्होंने अपनी इस सिंपल सी तस्वीर के साथ तीन शब्दों में फैंस को इंस्प‍िरेशनल मैसेज दिया है. खुश रहना, सपने देखना और उन्हें साकार कर नाम ऊंचा करना, आल‍िया ने अपने मैसेज के जर‍िए इसी ओर इशारा किया है. सादगी भरी इस तस्वीर पर आल‍िया ने फैंस ने हार्ट इमोजी शेयर कर उन्हें अपना प्यार भेजा है. 

जेनिफर-बेन की जोड़ी पर आया मलाइका अरोड़ा का दिल, कपल की फोटो पर किया रिएक्ट

गंगूबाई के अलावा संजय की इस फिल्म में आल‍िया! 

रव‍िवार को आल‍िया जुहू में संजय लीला भंसाली के ऑफ‍िस के बाहर स्पॉट की गई थीं. आल‍िया, संजय की फिल्म गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी में नजर आने वाली हैं. फिल्म की शूट‍िंग पूरी हो गई है, पर इसके रिलीज के लिए थ‍िएटर्स के चालू होने का इंतजार है. इसके अलावा चर्चा ये भी है कि संजय 'बैजू बावरा' फिल्म में भी आल‍िया और दीप‍िका पादुकोण को कास्ट करने वाले हैं. फिलहाल इसकी कास्ट‍िंग को लेकर कोई आध‍िकार‍िक पुष्टि नहीं हुई है. 

Advertisement

विशाल को हराकर अर्जुन बिजलानी ने जीता KKK11 का पहला 'K Medal', मिलेंगे ये फायदे

इस डायरेक्टर संग RRR में कर रहीं काम 

आल‍िया साउथ डायरेक्टर एसएस राजामौली के साथ फिल्म RRR में भी काम कर रही हैं. फिल्म में आल‍िया फीमेल लीड हैं और फिल्म से रिलीज उनके फर्स्ट लुक ने लोगों के बीच खूब वाहवाही बटोरी थी. इस फिल्म की शूट‍िंग हैदराबाद में चल रही है, जिसके लिए आल‍िया का शेड्यूल काफी बिजी चल रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement