scorecardresearch
 

Alia-Ranbir के साथ Vicky Kaushal करेंगे फिल्म, भंसाली बनाएंगे मॉडर्न लव स्टोरी

संजय लीला भंसाली एक मॉडर्न लव स्टोरी पर काम कर रहे हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल साथ नजर आ सकते हैं. भंसाली अपने इंटेंस पीरियड ड्रामा से थोड़ा सा ब्रेक ले रहे हैं और ये कहानी काफी समय से उनके दिमाग में रही है.

Advertisement
X
विक्की कौशल, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर
विक्की कौशल, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को पर्दे पर साथ देखना बॉलीवुड फैन्स काफी पसंद करते हैं. अगर ये दोनों दमदार कलाकार लव स्टोरी में साथ नजर आएं तो मामला और भी ज्यादा एक्साइटिंग साउंड करता है. इन दोनों के साथ अगर विक्की कौशल भी इस लव स्टोरी का हिस्सा हों, तब तो पक्के बॉलीवुड फैन्स के लिए फिल्म का इंतजार करना मुश्किल हो जाएगा. 

फिल्म फैन्स के लिए एक एक्साइटिंग खबर ये आ रही है कि ये तीनों दमदार कलाकार जल्द ही एक साथ, एक ही फिल्म में नजर आ सकते हैं. और वो भी आइकॉनिक लव स्टोरीज बना चुके डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म में. रिपोर्ट्स की मानें तो भंसाली ने फिलहाल अपने बड़े प्रोजेक्ट 'बैजू बावरा' को साइड रख दिया है क्योंकि इसकी स्क्रिप्ट को थोडा और समय देना चाहते हैं. मगर इस बीच वो दूसरी कई स्क्रिप्ट्स पर भी काम कर रहे हैं. 

भंसाली की मॉडर्न लव स्टोरी 
पिंकविला की एक रिपोर्ट बताती है कि संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म के विशुद्ध लव स्टोरी है, जो आज के दौर में सेट है. 'बैजू बावरा' से पहले भंसाली के पास एक और फिल्म 'इंशाल्लाह' की कहानी भी तैयार थी. इस फिल्म में आलिया भट्ट और सलमान खान काम करने वाले थे, मगर इस फिल्म पर काम नहीं शुरू हो सका. लेकिन भंसाली की नई फिल्म एक अलग लव स्टोरी है जिसमें लीड रोल के लिए रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल को अप्रोच किया गया है. 

Advertisement

सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया, 'ये एक ऑरिजिनल लव स्टोरी है, 'इंशाल्लाह' नहीं. संजय लीला भंसाली गंभीर टोन वाले पीरियड ड्रामा से एक ब्रेक लेना चाहते थे. वो एक लव स्टोरी बनाना चाहते हैं और ये सब्जेक्ट काफी समय से उनके दिमाग में रहा है. भंसाली को लगता है कि ये लव स्टोरी बनाने का बेस्ट टाइम है और वो इस जॉनर में काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.' 

आलिया-रणबीर को पसंद आई स्क्रिप्ट 
रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि भंसाली की नई फेवरेट आलिया, और उनके पति रणबीर इस फिल्म के लिए सबसे पहले राजी हो गए थे. सूत्र ने कहा, 'आलिया और रणबीर दोनों ने नैरेशन सुना और उन्हें कहानी बहुत पसंद आई. जहां आलिया पहले ही फिल्म साइन कर चुकी हैं, वहीं रणबीर के साथ भी डिस्कशन फाइनल होने की कगार पर है.'  बताया गया कि भंसाली की ये लव स्टोरी दो कपल्स की कहानी है और दूसरे कपल की कहानी में मेल किरदार के लिए विक्की कौशल से डिस्कशन शुरू हो चुका है. 

विक्की को भी पसंद आई कहानी 
रिपोर्ट कहती है कि विक्की भी भंसाली की फिल्म में काम करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. उन्हें फिल्म का सब्जेक्ट बहुत पसंद आया है और डेट्स तय करते ही वो भी फिल्म साइन कर लेंगे. अगले 15 दिन में भंसाली एक और फीमेल लीड फाइनल कर लेंगे, जिसके लिए वो टॉप एक्ट्रेसेज से बात कर रहे हैं. 

Advertisement

कब से शुरू होगी फिल्म?
रिपोर्ट में बताया गया कि भंसाली पहले गर्मियों तक अपनी वेब सीरीज 'हीरा मंडी' का काम निपटाएंगे और फिल्म इस नई फिल्म की तैयारी शुरू करेंगे. और फिर इस फिल्म की तैयारी शुरू कर देंगे, जिसकी स्क्रिप्ट लगभग फाइनल है. रणबीर, आलिया और विक्की की ये फिल्म 2024 के नवंबर तक फ्लोर्स पर जा सकती है. 

इसे पहले रणबीर, नितीश तिवारी की 'रामायण' का शूट पूरा करेंगे और आलिया स्पाई-यूनिवर्स में अपनी फिल्म पर काम पूरा करेंगी. विक्की इस बीच 'छावा' और अपने दो दूसरे प्रोजेक्ट्स पूरे करेंगे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement