scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बड़ा होकर इतना बदल गया श्रीदेवी का ऑनस्क्रीन 'बेटा', डैशिंग लुक से फिल्मों में मचा रहा धमाल

ओमकार कपूर
  • 1/9

श्रीदेवी ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. एक्ट्रेस की हिट फिल्मों में से एक 'जुदाई' भी है. श्रीदेवी की ये फिल्म कई सालों पहले 1997 में आई थी. फिल्म में श्रीदेवी के दो बच्चे भी थे और अब दोनों ही बड़े हो गए हैं.  

ओमकार कपूर
  • 2/9

जुदाई फिल्म में श्रीदेवी के बेटे का रोल, चाइल्ड एक्टर ओमकार कपूर ने निभाया था. फिल्म में ओमकार की उम्दा एक्टिंग और क्यूटनेस को काफी पसंद किया गया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जुदाई फिल्म में श्रीदेवी के क्यूट बेटे ओमकार बड़े होकर काफी हैंडसम हो गए हैं. वे अब 35 साल के हो चुके हैं और अपने डैशिंग लुक से फिटनेस से फैंस के दिलों पर राज करते हैं. 

ओमकार कपूर
  • 3/9

ओमकार कपूर ने अपने एक्टिंग की शुरुआत बहुत छोटी उम्र में ही कर दी थी. उन्होंने चाइल्ड एक्टर के तौर पर अपनी पहली फिल्म साल 1996 में की थी, जिसका नाम मासूम था. इस फिल्म का गाना 'छोटा बच्चा जान के ना कोई आंख दिखाना रे...' उस वक्त काफी हिट हुआ था. इस गाने को आज भी लोग गुनगुनाते हुए दिख ही जाते हैं. 

Advertisement
ओमकार कपूर
  • 4/9

ओमकर सलमान खान की फिल्म जुड़वा में भी चाइल्ड एक्टर के तौर पर दिखाई दे चुके हैं. जुड़वा फिल्म में ओमकार ने सलमान खान के बचपन का किरदार प्ले किया था. उनके रोल को फैंस ने काफी पसंद किया था.

ओमकार कपूर
  • 5/9

ओमकार गोविंदा की 'हीरो नंबर वन' में भी दिखाई दे चुके हैं. इसके अलावा भी उन्होंने कई फिल्में की हैं. ओमकार 'पंचनामा 2' और 'झूठा कहीं का' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
 

ओमकार कपूर
  • 6/9

ओमकार अब बड़े होकर पूरी तरह बदल गए हैं. आप उन्हें देखकर पहचान ही नहीं पाएंगे कि ये वही क्यूट बच्चा है, जो अपनी क्यूटनेस से फैंस को कभी दीवाना बना देता था.

ओमकार कपूर
  • 7/9

ओमकार कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 72.7K फॉलोअर्स हैं. ओमकार अक्सर ही अपनी तस्वीरें शेयर करके फैंस के दिलों को जीत लेते हैं. 

ओमकार कपूर
  • 8/9

ओमकार कपूर को घूमने-फिरने का काफी शौक है. आप अगर उनका इंस्टाग्राम अकाउंट देखेंगे तो आपको कई खूबसूरत लोकेशन पर उनकी डैशिंग तस्वीरें दिख जाएंगी. ओमकार कपूर अपने हैंडसम लुक के साथ अपनी बॉडी और फिटनेस से भी फैंस को इंप्रेस करते हैं. आपको ओमकार से मिलकर कैसा लगा?

ओमकार कपूर
  • 9/9

(Photo Credit- Omkar Kapoor Instagram)

Advertisement
Advertisement
Advertisement