scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

शादी करने जा रहे श्रद्धा कपूर के भाई, जानें कौन है दुल्हन, कब लेंगे सात फेरे

प्रियांक शर्मा
  • 1/7


एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी के बेटे और श्रद्धा कपूर के कजिन  प्रियांक शर्मा इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स हैं कि वो 2021 में करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.  

प्रियांक शर्मा
  • 2/7


पिंकविला की खबर के मुताबिक, प्रियांक और शजा कुछ समय से साथ में हैं. सोशल मीडिया पर भी साथ में फोटोज शेयर करते रहते हैं. अब कपल ने अपने रिश्ते को नए नाम देने का फैसला किया है. 
 

प्रियांक शर्मा
  • 3/7


सोर्स के हवाले से पिंकविला ने लिखा- कपल कोर्ट मैरिज के लिए जल्द अप्लाई करने वाले हैं. क्योंकि शादी को लीगली रजिस्टर कराने के लिए एक महीने का नोटिस जरुरी है. 

Advertisement
प्रियांक शर्मा
  • 4/7


वेडिंग सेलिब्रेशन की बात की जाए तो फरवरी 2021 में होगा. प्रॉपर मैरिज-रिसेप्शन अगले साल फरवरी 2021 में होगा. 
 

प्रियांक शर्मा
  • 5/7


वर्क फ्रंट पर प्रियांक शर्मा 2019 में फिल्म सब कुशल मंगल में नजर आए थे. ये उनकी डेब्यू फिल्म थी. इस फिल्म से भोजपुरी एक्टर रवि किशन की बेटी रीवा ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 

प्रियांक शर्मा
  • 6/7


प्रियांक शर्मा पद्मिनी कोल्हापुरी और प्रदीप शर्मा के बेटे हैं. श्रद्धा कपूर के कजिन ब्रदर हैं. सोशल मीडिया पर श्रद्धा संग प्रियांक ने कई तस्वीरें भी शेयर की हुई हैं.

प्रियांक शर्मा
  • 7/7

फोटोज- इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement