scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस हाउस में राखी खोलेंगी शादी से जुड़े राज, तलाक पर कहा- टेढ़ा है पर मेरा है

राखी सावंत
  • 1/10

बिग बॉस हाउस में राखी सावंत की एंट्री के बाद अब दर्शक शो के भीतर काफी कुछ मसाला और एंटरटेनमेंट की उम्मीद कर रहे हैं. बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन की एंट्री बिग बॉस 14 में उस वक्त कराई गई है जब शो की टीआरपी और पब्लिसिटी दोनों का ग्राफ नीचे जा रहा था. राखी ने आज तक के साथ खास बातचीत की जिसमें उन्होंने कई राजों से पर्दाफाश किया.

रिपोर्ट: पूजा त्रिवेदी

 

राखी सावंत
  • 2/10

राखी ने अपनी शादी को लेकर कहा, "मैं शादी के बारे में सारे राज बिग बॉस के हाउस में खोलूंगी. हां, लेकिन ये जरूर कहूंगी कि मेरी शादी हुई है. बिग बॉस के घर में फोन नहीं है, टीवी नहीं है तो मैं क्या करुंगी. अपने राज ही खोलूंगी ना. और मेरे फैंस को वहीं से पता चलेगा कि मेरी शादी का राज क्या है."

राखी सावंत
  • 3/10

राखी ने अपनी शादी को लेकर कहा, "मैं शादी के बारे में सारे राज बिग बॉस के हाउस में खोलूंगी. हां, लेकिन ये जरूर कहूंगी कि मेरी शादी हुई है. बिग बॉस के घर में फोन नहीं है, टीवी नहीं है तो मैं क्या करुंगी. अपने राज ही खोलूंगी ना. और मेरे फैंस को वहीं से पता चलेगा कि मेरी शादी का राज क्या है."

Advertisement
राखी सावंत
  • 4/10

राखी ने अपनी शादी को लोगों के सामने साबित करने को लेकर कहा कि वह मझदार में लटक रही हैं. जहां तक तलाक की बात है तो इन खबरों को राखी ने खारिज किया है.
 

राखी सावंत
  • 5/10

उन्होंने कहा, "मैं तलाक में यकीन नहीं करती हूं क्योंकि मेरा पति टेढ़ा है पर मेरा है. अब दुनिया तय करेगी कि मेरा पति जो कि टेढ़ा है वो मेरे लायक है या नहीं. क्योंकि वो बहुत ही टेढ़ा है."

राखी सावंत
  • 6/10

राखी ने बताया, "मैं क्वारनटीन पीरियड में हूं फिलहाल, 3 से 4 दिन में मेरी घर में एंट्री हो जाएगी और मैं तो तड़प रही हूं कि कब घर के अंदर घुसूं और किस किसको धोऊ बिना वाशिंग पाउडर के. मुझे तो जाकर सबको धोना है, मेरे टारगेट पर तो हर कोई है क्योंकि एक का नाम नहीं ले सकते."

राखी सावंत
  • 7/10

राखी ने कहा कि वह किसी एक का नाम नहीं लेंगी क्योंकि बिग बॉस के घर में जिसे टारगेट करो वही आपका दोस्त बन जाता है. और जिससे दोस्ती करो वही आपसे जंग कर लेता है. उन्होंने कहा, "बिग बॉस के घर में कब क्या हो जाए कुछ नहीं बोल सकते."

राखी सावंत
  • 8/10

राखी ने कहा कि घर के अंदर सब भूखे भेड़िये हैं. बिग बॉस में मेरा फवेरेट तो राहुल वैद्य था लेकिन अब जाकर मैं राहुल की जगह लूंगी. मैंने उसे दिशा परमार बनकर छेड़ा भी था और अगर वो घर में होता तो मैं उसे दिशा के नाम पर खूब छेड़ती लेकिन दुर्भाग्य से वो घर से चला गया."

राखी सावंत
  • 9/10

आगे राखी ने कहा, "प्लान्स तो बहुत है क्योंकि मुझे ट्रॉफी जीतनी है और पहले सीजन में हमें कुछ पता नहीं था लेकिन इतने सीजन देखने के बाद हम चाणक्य बन गए है. और शकुनी मामा के जैसे मैं पासे पलटुंगी." 

Advertisement
राखी सावंत
  • 10/10

[Image Source: Instagram]

Advertisement
Advertisement