जैस्मिन भसीन और अली गोनी के रिलेशनशिप की चर्चा लंबे समय से है. हालांकि, दोनों ही हर बार इसे नकारते नजर आए. उन्होंने अपने रिलेशनशिप को दोस्ती का नाम दिया. राहुल से बातचीत में जैस्मिन ने कहा भी था कि वो अली के साथ रिलेशन में नहीं है.
अब जब अली घर में नहीं हैं तो जैस्मिन उन्हें काफी मिस कर रही हैं. वहीं कश्मीरा से बातचीत में उन्होंन कहा कि वो अली के साथ 3 साल से हैं.
दरअसल, कश्मीरा ने जैस्मिन के लिए मैसेज लिखा- जैस्मिन रुलाकर तुमने उसको अंदर बुला लिया और फिर रुलाकर उसको बाहर भेज दिया. असली मास्टरमाइंड तो तुम हो. इम्प्रेस्ड.
ये बात जैस्मिन को पसंद नहीं आई. जब कश्मीरा घर के अंदर आईं तो जैस्मिन उनसे इस बारे में बात करती हैं. कश्मीरा बोलती हैं मैं अच्छे गेम प्ले को हमेशा ऊपर रखती हूं. मैं आपकी तारीफ कर रही हूं.
तो जैस्मिन बोलती हैं मैंने तो उसे रोकर बोला नहीं था कि आ मेरे लिए. वो प्यार के लिए आया और प्यार के लिए चला गया. मैं खुशनसीब हूं कि कोई मेरे को इतना प्यार करता है.
ये मेरी खुशनसीबी है गेम नहीं था. अगर गेम होता तो साथ में आते. ये प्यार है. अगर पर्सनल रिलेशनशिप को गेम बोलेंगे तो मुझे बुरा लगेगा. हम दोनों का 3 साल का रिश्ता है. और ये हम दोनों के रिश्ते की बेसिस है कि जो वो बोलता है वही होता है. हमारा रिश्ता ही ऐसा है. अली को मेरा चींखना-चिल्लाना पसंद नहीं है.
जैस्मिन ने कहा- जब अली और मेरी बात आती है तो ये काफी सेंसिटिव और पर्सनल हो जाता है. क्योंकि मेरे लिए ये बहुत महत्वपूर्ण है. जैस्मिन ने ये भी माना कि हम दोनों के बीच क्या है इस बात का पता हम दोनों बिग बॉस के बाद लगाएंगे. इस बात पर अर्शी जैस्मिन का मजाक बनाते हुए कहती हैं कि आपको यही नहीं पता कि आप प्यार में हैं.