scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

ब्लू-ब्लैक स्टाइलिश मोनोकनी में बढ़ाया Shama Sikander ने तापमान, फैन्स बोले- क्या फिगर है?

शमा सिकंदर
  • 1/9

एक्ट्रेस शमा सिकंदर फैशन के मामले में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेज को टक्कर देती हैं. उनका स्टाइल स्टेटमेंट शानदार है. शमा सिकंदर हमेशा ही अपने लुक्स को क्लासी रखना पसंद करती हैं. ग्लैमर भी शमा सिकंदर का हमेशा ऑनप्वॉइंट नजर आता है. 

शमा सिकंदर
  • 2/9

शमा सिकंदर की इंस्टाग्राम प्रोफाइल कई अपीलिंग फोटोज से भरी है. शमा सिकंदर अपनी टोन्ड बॉडी की वजह से भी चर्चा में रहती हैं. वह अपनी स्टाइलिश ड्रेसिंग सेंस को बखूबी फ्लॉन्ट करना प्रिफर करती हैं. इस बार शमा सिकंदर ने बिकिनी में एक फोटो पोस्ट की है. 

शमा सिकंदर
  • 3/9

वैसे तो शमा सिकंदर अक्सर बिकिनी में फोटोज पोस्ट करती हैं, लेकिन इस बार उनकी इस फोटो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. दरअसल, शमा सिकंदर फोटो में अपनी टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करने के साथ स्टाइलिश बिकिनी को भी फैन्स को दिखाया है. 

Advertisement
शमा सिकंदर
  • 4/9

मोनोकनी का स्टाइल इतना दिलचस्प है कि फैन्स तक उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. शमा सिकंदर अपनी स्टनिंग फोटो के चलते अटेंशन पाने में कामयाब नजर आ रही हैं. 

शमा सिकंदर
  • 5/9

इस कैंडिड पोज में शमा सिकंदर बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. मोनोकनी की डिटेलिंग्स पर बात करें तो इसमें ऊपर की ब्रा ब्लैक कलर की है, जिसके साथ गले में डोरी आई हुई है. वहीं, इस ब्रा से जुड़ते हुए नीचे की ओर ब्लू कलर की मोनोकनी आ रही है. 

शमा सिकंदर
  • 6/9

इसके साथ शमा सिकंदर ने व्हाइट बेस पर ब्लू प्रिंट श्रग पहना हुआ है. बालों को पीछे की ओर एक हाथ से करते हुए शमा सिकंदर कैमरे में पोज देती दिखाई दे रही हैं. 

शमा सिकंदर
  • 7/9

न्यूड मेकअप किया है और हाथ में एक बड़ा सा ब्रेस्लेट पहना हुआ है. बैकग्राउंड में पीले रंग की आरामदायक चेयर्स लगी हैं. स्विमिंग पूल के पास खड़े होकर शमा सिकंदर पोज दे रही हैं. 

शमा सिकंदर
  • 8/9

फैन्स शमा सिकंदर की यह फोटो देख कॉमेंट कर लिख रहे हैं, "मिया खलीफा लग रहे हो." एक और फैन ने लिखा, "शमा मैम, आपकी टोन्ड फिगर बेहद ही अच्छी है." इसके अलावा भी शमा सिकंदर ने पिंक और सिल्वर बिकिनी में फोटो शेयर की हुई है. 

शमा सिकंदर
  • 9/9

स्विमिंग पूल में खड़े होकर शमा सिकंदर पोज दे रही हैं. फ्रंट से क्रॉस कट इस मोनोकनी में शमा सिकंदर कहर ढाती नजर आ रही हैं. गीले बालों को पीछे करते हुए शमा सिकंदर फैन्स का तापमान बढ़ा रही हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement