scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

आलीशान होटल से कम नहीं 'धुरंधर' एक्ट्रेस का घर, एक-एक कोना खुद सजाया, फैन्स हुए इम्प्रेस

सौम्या टंडन (Photo: Youtube Screengrab)
  • 1/10

एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर है' में गोरी मेम के किरदार से खूब वाहवाही लूटी. अब रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' में ये नजर आईं. हर कोई इनकी परफॉर्मेंस का दीवाना होता दिखा.

सौम्या टंडन (Photo: Youtube Screengrab)
  • 2/10

हाल ही में सौम्या ने अपने घर के दरवाजे एक मीडिया हाउस के लिए खोले. सौम्या ने बताया कि उन्होंने अपना घर खुद डिजाइन किया है. किसी भी आर्कीटेक्ट की मदद उन्होंने नहीं ली. 

सौम्या टंडन (Photo: Youtube Screengrab)
  • 3/10

एंट्रेंस पर बड़ा सा लोहे का गेट है, जिसमें स्क्वायर डिजाइन है. अंदर की ओर टीक फिनिश डोर है. सौम्या दोनों दरवाजे खोलकर घर के अंदर की झलक दिखाती हैं. 

Advertisement
सौम्या टंडन (Photo: Youtube Screengrab)
  • 4/10

एक छोटा सा रूम है, जिसमें रेड और मस्टर्ड फ्लावर प्रिंट वॉल पेपर है. चारों दीवारों पर ये वॉल पेपर पेस्ट किया हुआ है और एक कॉर्नर पर मोतियों वाला बड़ा सा हैंगिंग लैम्प है जो सौम्या का फेवरेट है. 

सौम्या टंडन (Photo: Youtube Screengrab)
  • 5/10

एक बड़ी सी लॉबी क्रॉस करके ड्रॉइंग रूम है. इसमें एल शेप सोफा है जो सी ग्रीन कलर का है. दूसरी ओर व्हाइट सोफा और चेयर्स हैं. एक वॉल पर फोटोफ्रेम्स लगे हुए हैं. एक ओर ब्लू ट्रेडिशनल अलमिराह रखी है. लाइट टोन फर्नीचर घर को काफी अच्छा और वॉर्म लुक दे रहा है. 

सौम्या टंडन (Photo: Youtube Screengrab)
  • 6/10

किचन को सी ग्रीन लुक दिया है. इसके साथ व्हाइट फ्लोरिंग रखी हई है. चेस हैंडल्स को व्हाइट और ब्लैक रखा है. एक वॉल पर फ्लावर वॉल पेपर लगाया है. ये किचन हाईटेक बनी हुई है. 

सौम्या टंडन (Photo: Youtube Screengrab)
  • 7/10

बेडरूम की बात करें तो इसमें फ्रंट पर बिना बॉक्स वाला बेड है. लाइट ब्राउन टीक फिनिश है. एक तरफ टीक फिनिश में ही वॉर्डरोब्स हैं और एक ओर चेस्टर रखा है जो कि वॉल पेपर के मैचिंग का बनवाया हुआ है. 

सौम्या टंडन (Photo: Youtube Screengrab)
  • 8/10

बेडरूम के अंदर एक ब्लू सोफा रखा हुआ है और पास में एक झूला डाला हुआ है. उसपर बैठकर सौम्या खुद के साथ टाइम स्पेंड करना पसंद करती हैं. 

सौम्या टंडन (Photo: Youtube Screengrab)
  • 9/10

एक कॉर्नर पर मेकअप टेबल है. साथ में चेयर है. इसमें काफी ट्रेडिशनल डिजाइन है. मिरर के चारो ओर येलो बल्ब्स लगे हुए हैं जो काफी वॉर्म लुक दे रहे हैं. 

Advertisement
सौम्या टंडन (Photo: Youtube Screengrab)
  • 10/10

बालकनी में सौम्या ने एक टेबल लगाई हुई है, जिसपर बोन्साई और स्नेक प्लांट से लेकर जेड प्लांट रखे हुए हैं. ये काफी ऑर्गेनाइज्ड दिख रही है.  

Advertisement
Advertisement