scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT Release: 'थामा' से लेकर 'मिसेस देशपांडे' तक, ओटीटी पर आईं ये फिल्में-वेब सीरीज

थामा और मिसेस देशपांडे (Photo: Screengrab)
  • 1/8

कपिल शर्मा शो, माधुरी दीक्षित की फिल्म 'मिसेस देशपांडे' और आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ गई है. इसके अलावा 'एमिली इन पेरिस' का भी नया सीजन दस्तक दे चुका है. आइए जानिए ओटीटी पर आई फिल्म और वेब सीरीज की लिस्ट.

एमिली इन पेरिस (Photo: Screengrab)
  • 2/8

'एमिली इन पेरिस' का नया सीजन आ गया है. नेटफ्लिक्स पर इसे देखा जा सकता है. इस सीजन में भी एमिली की लाइफ की भसड़ को दिखाया गया है. इस बार एमिली रोम शिफ्ट हो चुकी हैं. 

एक दीवाने की दीवानियत (Photo: Screengrab)
  • 3/8

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है. इसे आप नेटफ्लिक्स ने पर देख सकते हैं. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म बुरी तरह पिटी थी. 

Advertisement
फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 4 (Photo: Screengrab)
  • 4/8

डिनो मोरिया, कीर्ति कुल्हारी, सयानी गुप्ता और मानवी के अलावा बानी जे की सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' का चौथा सीजन आ गया है. प्राइम वीडियो पर आप इसे देख सकते हैं. 

मिसेस देशपांडे (Photo: Screengrab)
  • 5/8

ग्लैमर और चार्म से परे इस बार माधुरी दीक्षित ने एक डार्क रोल अदा किया है. जियो हॉटस्टार पर ये सीरीज रिलीज हुई है. ये कहानी उस महिला की है जो साधारण सी दिखती है, लेकिन उसने अपने अंदर एक राज छिपाया हुआ है. 

रात अकेली हैः द बंसल मर्डर्स (Photo: Screengrab)
  • 6/8

नवाजुद्दीन सिद्दीकि, इंस्पेक्टर जतिन यादव का रोल अदा कर रहे हैं. अगर आप 'रात अकेली है' देखना चाहते हैं तो इस सस्पेंसिव फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसमें राधिका आप्टे भी हैं. 

द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4 (Photo: Screengrab)
  • 7/8

कपिल शर्मा एक बार फिर से अपने दर्शकों को गुदगुदाने के लिए आ रहे हैं. कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और सुनील ग्रोवर इस बार भी कॉमेडियन्स बने हैं. पहली गेस्ट ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा होने वाली हैं. सोशल मीडिया पर इसका टीजर आ चुका है. नेटफ्लिक्स पर आप इसे देख सकते हैं. 

थामा (Photo: Screengrab)
  • 8/8

अगर आप हॉरर कॉमेडी देखना पसंद करते हैं तो आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' देख सकते हैं. प्राइम वीडियो पर ये आई है. 

Advertisement
Advertisement