58 साल की उम्र में अरबाज दूसरी बार पिता बने हैं. शूरा ने 5 अक्टूबर को एक प्यारी-सी बेटी को जन्म दिया है. पूरे खान परिवार में इससे खुशी का माहौल है. (Photo: Yogen Shah)
शूरा खान और उनकी नन्ही बेबी इस समय हॉस्पिटल में ही हैं. वहीं बाकी घर वाले उनके मिलने हॉस्पिटल का चक्कर काट रहे हैं. कुछ देर पहले सारा काम छोड़ सलमान खान भी अस्पताल पहुंचे. (Photo: Yogen Shah)
इस फोटो में देख सकते हैं कि सलमान खान अपना काम छोड़कर प्यारी बेटी से मिलने पहुंचे हैं. उन्हें ऑल ब्लैक आउटफिट में अस्पताल के बाहर भारी सुरक्षा के बीच देखा गया. (Photo: Yogen Shah)
वहीं सलीम खान की दोनों पत्नी सलमा खान और हेलन भी अपने पोती और शूरा से मिलने हॉस्पिटल पहुंचीं. (Photo: Yogen Shah)
इस दौरान सलमा खान हल्के हरे रंग के सलवार सूट में अस्पताल पहुंचीं. इस दौरान उनकी उम्र का असर साफ दिख रहा था. (Photo: Yogen Shah)
वहीं हेलन पीले हल्के रंग के सलवार सूट में पोती और शूरा से मिलने हॉस्पिटल में पहुंचीं. इस दौरान वो काफी खुश दिखाई दीं. (Photo: Yogen Shah)
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान भी हॉस्पिटल पहुंचे. इस दौरान अरहान सफेद रंग की टीशर्ट और ब्लैक जींस में नजर आए. (Photo: Yogen Shah)
वहीं सुहैल खान के बेटे निर्वान खान भी अपनी नन्ही बहन से मिलने पहुंचे. निर्वान को अस्पताल से निकलते हुए देखा गया. इस वो ग्रे कलर की टीशर्ट और ब्लैक ट्राउजर में नजर आए. (Photo: Yogen Shah)
शूरा खान की ननद अर्पिता भी अपनी भाभी और भतीजी से मिलने अस्पताल पहुंची. इस दौरान अलवीरा अग्निहोत्री भी नजर आईं. (Photo: Yogen Shah)