scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सलमान के शुक्रगुजार है रेमो डिसूजा, बोले- मुश्किल वक्त में भाई ने दिया सपोर्ट

रेमो
  • 1/8

कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को कुछ दिन पहले मेजर हार्ट अटैक आ गया था. मुंबई के अस्पताल में एडमिट हुए रेमो को अब डिसचार्ज तो कर दिया गया है, लेकिन अभी भी वे रिकवर कर रहे हैं.

रेमो
  • 2/8

रेमो ने अब एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में उस मुश्किल समय को याद किया है. उन्होंने बताया है कि उन्हें कब और कैसे अपनी परेशानी के बारे में पता चला.

रेमो
  • 3/8

वे कहते हैं- मैं वर्कआउट के लिए जिम गया था. तबीयत थोड़ी ठीक नहीं लग रही थी. मैंने जिम छोड़ घर जाने का फैसला लिया और Lizelle  के साथ निकल लिया. जाते समय मैं लिफ्ट में बैठ गया था. 

Advertisement
रेमो
  • 4/8

रेमो आगे बताते हैं- लिफ्ट से बाहर आते ही मुझे कफ होने लगा. काफी खासी आई. Lizelle ने मेरी स्मॉर्ट वॉच देखी जिसमें हार्टबीट की जानकारी मिल जाती है. उन्होंने तुरंत पूछा- क्या मेरी तबीयत ठीक नहीं है.
 

रेमो
  • 5/8

कोरियोग्राफर के मुताबिक जब वे अस्पताल पहुंचे, तब  बताया गया कि ये एक मेजर हार्ट अटैक है. उनका हार्ट सिर्फ 25 प्रतिशत ही काम कर रहा था. अब रेमो मानते हैं कि इस मुश्किल समय में सलमान खान ने बहुत मदद की.

सलमान खान
  • 6/8

रेमो कहते हैं- हम उन्हें फरिश्ता इसलिए कहते हैं क्योंकि उनका दिल सोने का है. मैंने उनके साथ काम किया है, वे अच्छे इंसान हैं. मेरी तो ज्यादा बात नहीं होती है, लेकिन मेरी पत्नी और सलमान के रिश्ते काफी अच्छे हैं.

सलमान खान
  • 7/8

वे आगे बताते हैं- जब मैं अस्पताल में था, तब सबसे पहले Lizelle  ने सलमान को फोन मिलाया था. जब तक मैं अस्पताल में एडमिट रहा, सलमान ने ये ध्यान रखा कि मेरा ठीक तरीके से इलाज करवाया जाए. वे लगातार डॉक्टरों से बातचीत करते रहते थे.

सलमान खान
  • 8/8

रेमी की पत्नी ने भी एक स्पेशल पोस्ट के जरिए सलमान खान का शुक्रिया अदा किया था. उन्होंने कहा था- मैं दिल की गहराई से सलमान खान को शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जो मेरे लिए इमोशनल सपोर्ट रहे हैं. बहुत बहुत शुक्रिया भाई आप एक एंजेल हो जो हमेशा मौजूद रहते हो.

Photo Credit- Remo Instagram

Advertisement
Advertisement