scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

राखी सावंत ने पति से मांगा तलाक, बनना चाहती हैं अभि‍नव की दूसरी बीवी

राखी सावंत
  • 1/10

बिग बॉस 14 में राखी सावंत की शादी को लेकर अब तक कई बातों का खुलासा हो चुका है. शो में खुद राखी को अपनी शादी और पति रितेश से संबंध‍ित बातों को घरवालों से शेयर करते देखा गया है. हालांकि राखी के बताने का अंदाज मजाक में ही रहा है जिसपर घरवाले समेत दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होता रहा है. अब एक नए क्ल‍िप में राखी सावंत अपने पति रितेश से तलाक मांगती देखी जा सकती हैं. 
 

राखी सावंत
  • 2/10

राखी, सोनाली फोगाट, अभ‍िनव शुक्ला और रुबीना दिलैक गार्डन एर‍िया में बैठ कर बाततें कर रहे होते हैं. इस बीच राखी अपने पति की चर्चा करती हैं. वे कहती हैं- जाओ तुम्हें तलाक देना है तो दे दो. हम नहीं डरते तुमसे. डेढ़ साल से वो यहां आया नहीं है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

रुबीना द‍िलैक
  • 3/10

राखी सावंत की ये बातें अभ‍िनव, सोनाली और रुबीना तीनों को हैरान कर देती हैं. राखी के इस बात पर अभ‍िनव चौंक जाते हैं और उनके पति के नहीं आने का कारण पूछते हैं. राखी कारण तो नहीं बताती पर अपनी मैरिड लाइफ की कहानी बताने लगती हैं. 

Advertisement
राखी सावंत
  • 4/10

वो कहती हैं- मैंने उसे तीन बार बुलाया, वो आया ही नहीं शादी करने. चार बार मेहंदी लगाई, आया ही नहीं. मेरे दिल में हसबैंड के लिए घंटी बजी ही नहीं. फ्रैंकली स्पीकिंग जब आएगा तब बजाउंगी. 
 

राखी सावंत
  • 5/10

राखी आगे भी कहती हैं- मैं कहां रिश्ता ढूंढने जाउं. अकेली हूं तो कंपेनियनश‍िप चाहिए. मुझे ये सब मीड‍िया में नहीं लाना था. ये कहकर वो रोने लगती हैं. 
 

राखी सावंत
  • 6/10

अब राखी का पति रितेश और अपनी शादी के बारे में इतना कुछ कहना बस मस्ती थी या फिर वे वाकई दुखी हैं अपनी मैरिड लाइफ से, ये तो समय ही बताएगा. खैर इस मामले में राखी की बात बिग बॉस से भी होती है. 
 

राखी सावंत
  • 7/10

बिग बॉस के सामने राखी रोते हुए कहती हैं- मैं चाहती हूं मेरा हसबैंड एक बार सभी के सामने आए. यहां तक तो ठीक था पर इसके आगे राखी वापस अपने एंटरटेनमेंट वाले मोड में चली जाती हैं. 
 

राखी सावंत
  • 8/10

वो कहती हैं- सभी के पतियों को देखती हूं तो दिल में कुछ होने लगता है. क्यों ना मैं रुबीना के हसबैंड को चुरा लूं. बता दें राखी ने अभ‍िनव शुक्ला के प्रति अपने अट्रैक्शन का जिक्र पहले भी किया है. 
 

राखी सावंत
  • 9/10

उन्होंने शो में आते ही कहा था कि अभ‍िनव और रुबीना उनके पसंदीदा कपल हैं. वे उनसे कभी नहीं लड़ सकती. खैर, बिग बॉस से बात करने के दौरान राखी रुबीना की सौतन बनने की इच्छा भी जाहिर कर देती हैं.
 

Advertisement
अभ‍िनव शुक्ला
  • 10/10

राखी अभ‍िनव के बारे में बताते हुए कहती हैं- उसकी बॉडी शानदार है. मैं उसे पूरी तरह से पटाना चाहती हूं. आगे कोई भी डांस हो ना तो मुझे ही देना. उसकी बीवी (रुबीना) तो उसके लिए लड़ती है, दूसरी बीवी (राखी सावंत) भी लड़ेगी. अपनी बात को सुधारते हुए राखी कहती हैं- मतलब बीवी नहीं बनी पर गर्लफ्रेंड तो हूं ना.     

Advertisement
Advertisement