scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

इंडियन आइडल के मंच पर आदित्य नारायण की शादी का जश्न, संग दिखीं पत्नी श्वेता

आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल
  • 1/7

साल 2020 में जिन सातारों ने शादी रचाई उनमें से एक नाम आदित्य नारायण का भी रहा. कोरोना काल में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शादी कर ली. अब कपल को खास तोहफा देते हुए इंडियन आइडल एक खास एपिसोड लेकर आ रहा है. 
 

आदित्य नारायण संग श्वेता अग्रवाल
  • 2/7

ये खास फैमिली एपिसोड नारायण परिवार के लिए है. इसमें आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की शादी का खास सेलिब्रेशन मनाया जाएगा. आदित्य और श्वेता स्टेज पर रोमांटिक मोमेंट शेयर करते नजर आएंगे.

आदित्य-श्वेता और उदित नारायण
  • 3/7

शो में उदित नारायण भी अपने आवाज का जादू बिखेरते नजर आएंगे. उनके साथ उनकी पत्नी दीपा नारायण भी सुर में सुर मिलाती नजर आएंगी. इस स्पेशल एपिसोड की तस्वीरें अभी से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Advertisement
उदित नारायण संग दीपा नारायण
  • 4/7

उदित नारायण और दीपा नारायण की क्यूट बॉन्डिंग भी इस दौरान देखी जा सकती है. अपने बेटे आदित्य की खुशी में शरीक होकर उदित नारायण भी काफी खुश महसूस कर रहे हैं. 

उदित नारायण संग दीपा नारायण
  • 5/7

बता दें कि इंडियन आइडल शनिवार और रविवार को शाम 8 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाता है. इस बार शो को विशाल डडलानी, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया जज करते नजर आ रहे हैं. 

आदित्य नारायण संग श्वेता अग्रवाल
  • 6/7

आदित्य नारायण साल इंडियन आइडल के 11वें सीजन में जब होस्ट थे तो शो की जज नेहा कक्कड़ संग उनकी खास बॉन्डिंग देखने को मिली थी. दोनों ने सेट पर ऑन स्क्रीन शादी भी की थी.

आदित्य नारायण संग श्वेता अग्रवाल
  • 7/7

अब जहां एक तरफ रियल लाइफ में आदित्य नारायण ने अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शादी कर ली है तो वहीं दूसरी तरफ नेहा कक्कड़ भी रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी कर चुकी हैं.

फोटो साभार- @chipkumedia

Advertisement
Advertisement