एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी प्रेगनेंसी को लेकर सुर्खियों में चल रही हैं. एक्ट्रेस हमेशा से ही फैशन आइकन रही हैं और अपनी लाइफ के इस खास फेज में भी वे अपनी ड्रेसिंग को लेकर काफी चूजी रहती हैं. एक्ट्रेस को हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया.
5 जनवरी को एक्ट्रेस करीना कपूर खान मुंबई के बांद्रा में नजर आईं. एक्ट्रेस एक बार फिर स्टनिंग लुक में दिखीं. एक्ट्रेस कैजुअल आउटफिट में नजर आईं.
उन्होंने फ्लोरल प्रिंट वाली सिंपल येलो ड्रेस पहनी हुई थी. ड्रेस उनपर बेहद जंच रही थी. खास ड्रेस के साथ मैचिंग पिंक स्लिपर्स काफी जंच रहे थे. इसी के साथ उन्होंने ब्लैक मास्क भी लगा रखा था.
करीना की एट्रैक्टिव ड्रेस की बात करें तो ये थ्री क्वार्टर स्लीव्स के साथ कॉलर नेक पैटर्न है. उनकी पिंक कलर की fuchsia स्लिपर्स भी काफी खास है. ये पुमा की है और इसकी कीमत 1,999 रुपए है.
प्रेग्नेंसी के बाद करीना अपनी कन्फर्टेबिलिटी के हिसाब से अटायर चूज कर रही हैं. कभी वे ट्यूनिक्स में नजर आती हैं तो कभी वे काफतान पहने नजर आती हैं. करीना हमेशा से ही अपने अलग-अलग आउटफिट्स से सभी का ध्यान आकर्षित करती आई हैं.
करीना कपूर खान ने साल 2012 में सैफ अली खान के साथ शादी कर ली थी. साल 2016 में करीना ने पहले बेटे तैमूर को जन्म दिया. तैमूर इतने कम समय में ही लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो चुके हैं. सभी की तरह वे भी घर में नए महमान के आने का इंतजार कर रहे हैं.