scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT release this week: ड्रग कार्टेल-सीरियल किलिंग और सस्पेंस से भरा बीतेगा वीकेंड... देख सकते हैं ये फिल्में-वेब सीरीज

द प्लेटफॉर्म, फूल मी वन्स
  • 1/9

नया वीकेंड और नई लिस्ट. इस बार हम आपको कुछ हॉलीवुड वेब सीरीज और फिल्मों के ज्यादा सजेशन्स देने वाले हैं. अगर आप कुछ सस्पेंसिव, ड्रगल कार्टेल या फिर सीरियल किलिंग पर कुछ देखना चाहते हैं तो वीकेंड पर ये फिल्में-वेब सीरीज देखना ट्राय कर सकते हैं. 

तेजस
  • 2/9

कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' भी आप देख सकते हैं. किस तरह तेजस गिल अपने परिवार को 26/11 में खो देती हैं. आखिर में जब बात आती है अपने देश की तो आतंकवादियों को मात देकर अपनी जान कुर्बान कर देती हैं. देश को बचाती हैं. 

सैम बहादुर
  • 3/9

विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' जी5 पर रिलीज हुई है. कहानी है पाकिस्तान और इंडिया के बंटवारे की. किस तरह सैम अपनी बहादुरी से पाकिस्तान की ताकत को पीछे छोड़ इंडिया को जीत दिलाते हैं. 

Advertisement
लिटिल वुमन
  • 4/9

फिल्म 'लिटिल वुमन' भी आप देख सकते हैं. 4 बहनों की कहानी है, जहां हर कोई अपनी लाइफ को अपने टर्म्स पर जीना चाहती है. साल 2019 में ये रिलीज हुई थी. अमेरिकन बेस्ड स्टोरी है. 

द साइलेंस ऑफ द लैंब
  • 5/9

एक यंग FBI ट्रेनी की कहानी है जो एक सीरियल किलर को ढूंढने में कामयाब होती है. फिल्म का नाम है 'द साइलेंस ऑफ द लैंब'. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

द प्लेटफॉर्म
  • 6/9

फिल्म 'द प्लेटफॉर्म' की कहानी काफी ग्रिपिंग है. इसमें 100 से भी ज्यादा प्लेटफॉर्म्स होते हैं और हर प्लेटफॉर्म पर एक कैदी होता है. सुबह जब वो उठता है तो वो हर रोज एक दूसरे प्लेटफॉर्म पर खुद को पाता है. आखिर वाले प्लेटफॉर्म पर जब वो पहुंचता है तो उसके पास खाने के लिए कुछ नहीं बचता. किस तरह वो इस कहानी के बीच एक छोटी सी बच्ची की जान बचाता है. काफी इंट्रस्टिंग कहानी है. 

हनुमान
  • 7/9

हाल ही में थिएटर्स में रिलीज हुई 'हनुमान' ओटीटी पर आने वाली है. कहा जा रहा है कि फरवरी के अंत तक इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया जाएगा. ये एक सुपरहीरो की कहानी है. इसे प्रशांत नील ने लिखा है. 

फॉदा
  • 8/9

ड्रग कार्टेल पर आधारित वेब सीरीज 'फॉदा' को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसके 8 सीजन्स हैं और हर सीजन में 8 से भी ज्यादा एपिसोड्स. यह इंग्लिश में है. 

फूल मी वन्स
  • 9/9

'फूल मी वन्स', थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 8 एपिसोड वाली इस सीरीज में एक्ट्रेस के पति की मौत हो जाती है. डिटेक्टिव जब केस में इन्वेस्टिगेशन करती हैं तो उन्हें कई सीक्रेट्स के बारे में पता चलता है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement