धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. ईशा और उनके पति भरत तख्तानी ने अलग होने का ऐलान किया है. दोनों का कहना है कि उन्होंने ये निर्णय आपसी सहमति से लिया. दोनों अपनी दो बेटियों का ख्याल साथ रखते आए हैं और आगे भी रखते रहेंगे.
इस खबर के आने के बाद ईशा के फैंस के बीच हलचल मच गई है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस और भरत की फोटोज वायरल हो रही हैं. इनमें दोनों की शादी की तस्वीरें भी हैं. भरत और ईशा की शादी साल 2012 में धूमधाम से हुई थी.
इस शादी में ईशा देओल ने रेड एंड गोल्डन साड़ी पहनी थी. गोल्डन की ज्वेलरी और मेकअप में वो काफी खूबसूरत लगी थीं. वहीं भरत तख्तानी ने आइवरी कलर की शेरवानी और लाल-गोल्डन पगड़ी पहने हुए थे.
ईशा देओल की शादी में एक्टर विनोद खन्ना भी पहुंचे थे. उनके साथ उनकी वाइफ भी थीं. विनोद खन्ना की ईशा को गले लगाते हुए फोटो सामने आई थी, जिसे काफी पसंद किया गया था.
शादी में फेरों के वक्त की इस फोटो में ईशा देओल को इमोशनल होते देखा गया था. लाल जोड़े में सजी एक्ट्रेस के गले में वरमाला थी और उनकी आंखें नम थीं.
शादी की ही एक और तस्वीर में ईशा देओल को पिंक साड़ी और ग्रीन ब्लाउज पहने देखा गया था. गोल्ड ज्वेलरी से सजी ईशा किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं.
ईशा देओल के रिसेप्शन में भी उन्हें स्टाइलिश अंदाज में देखा गया था. पिंक लहंगा और डायमंड ज्वेलरी उन्होंने पहनी थी. वहीं भरत तख्तानी ब्लैक टक्सीडो में थे. ईशा की मां हेमा मालिनी को भी आइवरी साड़ी में बला की खूबसूरत लगते देखा गया था.
इस शादी में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने मिलकर मेहमानों का स्वागत किया था. कपल की दोस्त वैजयंती माला, मधु और मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी संग अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और अन्य बड़े सितारे ईशा देओल की शादी में पहुंचे थे.
ईशा देओल की शादी में हेमा मालिनी की खुशी देखने लायक थी. उन्होंने बहुत अरमानों से बेटी का ब्याह किया था. शादी के फंक्शन में उन्हें नाचते हुए भी देखा गया था. विदाई पर उनके भी आंसू छलके थे.
फोटो सोर्स: पिंटरेस्ट