scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है Madhuri Dixit का फ्लोरल लहंगा, लगीं गॉर्जियस

 माधुरी दीक्षित
  • 1/8


बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का फैशन गेम हमेशा ऑन पॉइंट रहता है. माधुरी दीक्षित अपने एथनिक वियर से फैंस और फैशन पुलिस को हर बार इंप्रेस करती हैं. माधुरी ने इंस्टा पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें वे व्हाइट कलर के फ्लोरल लहंगे में नजर आ रही हैं.

 माधुरी दीक्षित
  • 2/8


माधुरी दीक्षित के इस खूबसूरत अंदाज से आपके लिए नजरें हटाना मुश्किल हो जाएगा. माधुरी के इस स्टनिंग लहंगे को Mishru ने डिजाइन किया है. एक्ट्रेस का ये फ्लोरल लहंगा वेडिंग और फेस्टिव सीजन में पहनने के लिए एकदम बेस्ट है.
 

 माधुरी दीक्षित
  • 3/8

पूरे लहंगे में फ्लोरल डिजाइन का काम हुआ है. मिरर वर्ड एंब्रॉयडरी और बारीक थ्रेडवर्क इसके डिजाइन को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाते हैं. ट्रांसपेरेंट व्हाइट दुपट्टे के साथ लंहगे को कंप्लीट लुक दिया गया है.

Advertisement
 माधुरी दीक्षित
  • 4/8

माधुरी ने इस खूबसूरत लहंगे के साथ हैवी ड्रॉप पिंक-गोल्डन झुमके, चूड़ियां, रिंग पहनी हैं. ब्राइट लिप कलर, हैवी मस्कारा, ब्लस के साथ माधुरी ने अपने मेकअप को कंप्लीट किया है. माधुरी ने अपने बालों को वेवी कर्ल्स के साथ ओपन रखा है.
 

 माधुरी दीक्षित
  • 5/8

माधुरी दीक्षित की इन तस्वीरों की फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक्टर गजराव राव ने भी एक्ट्रेस की फोटो पर कमेंट किया है. उन्होंने माधुरी दीक्षित की इन तस्वीरों को खूबसूरत बताया है. माधुरी ने ये ट्रैडिशनल लुक अपने शो डांस दीवाने के लिए लिया है.

 माधुरी दीक्षित
  • 6/8

माधुरी दीक्षित कलर्स के पॉपुलर डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 3 को जज करती हैं. माधुरी दीक्षित टीवी, फिल्मों के बाद अब ओटीटी पर आने की भी तैयारी कर चुकी हैं. वे नेटफ्लिक्स के प्रोजेक्ट अनामिका में नजर आएंगी.

 माधुरी दीक्षित
  • 7/8

माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. वे डांस दीवाने 3 के सेट पर रील्स भी बनाती हैं. शो के मेहमानों या जजेज संग माधुरी के रील्स अक्सर देखने को मिलते हैं. माधुरी कई डांस शोज को जज कर चुकी  हैं.

 माधुरी दीक्षित
  • 8/8

PHOTOS: Madhuri Dixit Instagram

Advertisement
Advertisement