scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कृति सेनन की बहन नुपूर बनेंगी दुल्हन, कौन है दूल्हा? धोनी से है खास कनेक्शन

नुपुर सेनन, कृति सेनन
  • 1/9

वेडिंग सीजन में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन के घर शहनाई बजने वाली है. सोशल मीडिया पर कृति की बहन नुपुर सेनन की शादी की चर्चा है. ये जानकर सरप्राइज मत होना कि उनके होने वाले दूल्हे राजा सिंगर स्टेबिन बेन हैं. स्टेबिन बेन और नुपुर को हर इवेंट, फंक्शन और फेस्टिवल में साथ देखा जाता आया है. 

PHOTO: Instagram @kritisanon

नुपुर सेनन
  • 2/9

स्टेबिन और नुपुर के रोमांस के चर्चे काफी समय से हो रहे हैं, लेकिन इन्होंने हमेशा एक-दूजे को अपना अच्छा दोस्त बताया. अब इनकी शादी की खबरें सामने आ रही हैं, जिस पर अब तक कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है. 

PHOTO: Instagram @nupursanon

स्टेबिन बेन
  • 3/9

कृति सेनन की छोटी बहन नुपुर सेनन दुल्हनिया बनें. उससे पहले उनके होने वाले पिया जी को थोड़ा नजदीक से जान लेते हैं. स्टेबिन एक पॉप सिंगर हैं, जिन्हें उनके म्यूजिक वीडियोज और लाइव परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है.


PHOTO: Instagram @stebinben 

Advertisement
स्टेबिन बेन
  • 4/9

स्टेबिन मध्य प्रदेश के भोपाल के रहने वाले हैं. उन्होंने कार्मेल कॉन्वेंट को-एड स्कूल से स्कूलिंग की है. स्कूल पूरा करने के बाद उन्होंने एलएनसीटी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री ली. 

PHOTO: Instagram @stebinben 

स्टेबिन बेन
  • 5/9

स्टेबिन एक नॉन म्यूजिकल परिवार से ताल्कुल रखते हैं, जो हमेशा से इंजीनियर, पायलट या क्रिकेटर बनने का सपना देखते थे. लेकिन उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. 


PHOTO: Instagram @stebinben 

स्टेबिन बेन
  • 6/9

2016 में वो मुंबई आए और यूट्यूब की मदद से संगीत सीखने लगे. स्टेबिन की मेहनत तब रंग लाई, जब उन्हें ‘थोड़ा थोड़ा प्यार’ गाने का मौका मिला. इस म्यूजिक वीडियो में उन्होंने अपनी आवाज का जादू चलाया और लोगों के दिलों में छा गए. 


PHOTO: Instagram @stebinben 
 

स्टेबिन बेन
  • 7/9

हिट म्यूजिक देने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. स्टेबिन ‘साहिबा’, ‘बारिश बन जाना’, ‘रूला के गया इश्क’ और रीक्रिएटेड ‘मेरा दिल भी कितना पागल है’ जैसे तमाम सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दे चुके हैं. म्यूजिक वीडियो हो या लाइव सिंगिंग सिंगर अपने चाहने वालों को कभी निराश नहीं करते हैं. 

PHOTO: Instagram @stebinben 

स्टेबिन बेन
  • 8/9

स्टेबिन बेन क्रिकेट के ओजी महेंद्र सिंह धोनी संग खास रिश्ता शेयर करते हैं. दोनों को कई बार साथ में पार्टी करते देखा जा चुका है. एक इंटरव्यू में स्टेबिन ने धोनी को लेकर कहा था कि मैं उनसे कभी क्रिकेट पर बात नहीं करता. मैं उनसे रिश्ते, शादी, और बाकी चीजों पर बात करता हूं. उनसे बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है. 


PHOTO: Instagram @stebinben 

स्टेबिन बेन
  • 9/9

कुछ दिन पहले जब स्टेबिन और नुपुर के अफेयर की चर्चा हुई, तो सिंगर ने कहा कि वो सिंगल हैं. पर उनकी और नुपुर की जोड़ी उनके रिश्ते की चीख-चीख कर गवाही देती है. अब फैन्स की निगाहें कपल की शादी पर हैं. 


PHOTO: Instagram @stebinben 

Advertisement
Advertisement
Advertisement