दुर्गा पूजा सेलिब्रेशन हो और काजोल अपने जलवा ना बिखेरती दिखें, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. हर साल एक्ट्रेस इसका भव्य आयोजन करती हैं. साथ ही पूरे मुखर्जी परिवार संग चहकती दिखती हैं.
काजोल दुर्गा पंडाल में पूजा के चारों दिन अपनी मौजूदगी ना सिर्फ दर्ज कराती हैं बल्कि बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती हैं. इस दौरान उनके चेहरे पर अलग ही नूर होता है.
काजोल ने सप्तमी पूजा की तस्वीरें शेयर कीं, जहां वो खूब चहकती दिखीं. एक्ट्रेस ने ऑफ व्हाइट-पीले रंग की टू-टोन साड़ी में अपना जलवा बिखेरा. उनका ये देसी लुक हर किसी के दिल में बस गया.
काजोल ने तस्वीरें शेयर कर लिखा- पूजा हमेशा और ज्यादा खास हो जाती है जब आप उन लोगों के आसपास हों जो आपसे बहुत प्यार करते हों.
काजोल के साथ तस्वीरों में जया बच्चन भी हंसतीं-मुस्कुरातीं दिखीं. उन्होंने कैंडिड पोज भी दिया. काजोल और जया का रिश्ता बेहद मधुर हैं. दोनों को अक्सर साथ में चिटचैट करते देखा जाता है.
काजोल की इस फोटो एल्बम में उनकी बहन तनीषा मुखर्जी भी नजर आईं. तनीषा हरे रंग की टिशू साड़ी में स्टनिंग लगीं. उन्होंने माथा पट्टी से अपने लुक को कम्पलीट किया था.
काजोल ने कजिन रानी मुखर्जी के साथ भी पोज किया. माना जाता था कि दोनों बहनों में अच्छी नही बनतीं लेकिन कई मौकों पर दोनों इस बात खारिज करती दिखी हैं. रानी यहां पिंक बनारसी साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं.
दुर्गा पूजा में काजोल का पूरा परिवार साथ नजर आया. उन्होंने कजिन डायरेक्टर अयान मुखर्जी संग भी फोटो क्लिक करवाई. अयान के पिता देब मुखर्जी के निधन के बाद ये पहली दुर्गा पूजा है जहां वो मौजूद नहीं हैं.
साथ ही काजोल इशिता दत्ता और वत्सल सेठ के बेटे वायु को भी गोद में खिलाती दिखीं. दरअसल, इशिता ने दृश्यम फिल्म में अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाया था. उनका काजोल से भी गहरा नाता है.