scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Kiara Advani: सात साल नौ किरदार, कुछ ऐसा रहा 'कबीर सिंह' की 'प्रीति' का दर्शकों पर जादू

कियारा आडवाणी
  • 1/10

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इंडस्ट्री की पॉपुलर अभिनेत्रियों में शुमार हैं. वैसे तो फिल्मों की लिस्ट छोटी है, लेकिन दो फिल्मों में निभाए किरदार ऐसे रहे जो दर्शकों के दिल में उतर गए. आज भी लोग इन्हें 'कबीर सिंह' की प्रीति के और 'लस्ट स्टोरीज' की मेघा के नाम से जानते हैं. 

कियारा आडवाणी
  • 2/10

साल 2014 में कियारा ने फिल्म 'फगली' से डेब्यू किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठप हुई थी. फिल्म में यह देवी का किरदार निभाती नजर आई थीं. साल 2016 में यह फिल्म 'एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरीज' में नजर आई थीं. 

कियारा आडवाणी
  • 3/10

इसमें इन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ साक्षी रावत का किरदार निभाया था. साल 2017 में यह फिल्म 'मशीन' में दिखाई दीं, जिसमें इन्होंने सारा थापर का कैरेक्टर प्ले किया था. 

Advertisement
कियारा आडवाणी
  • 4/10

इसके बाद यह शाहिद कपूर संग फिल्म 'कबीर सिंह' में प्रीत‍ि बनकर नजर आईं. साल 2018 में कियारा नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' में मेघा के किरदार में नजर आईं. 

कियारा आडवाणी
  • 5/10

'लस्ट स्टोरीज' में कियारा की बोल्डनेस नजर आई. साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ फिल्म Bharat Ane Nenu में वासुमती के रोल में कियारा ने साउथ में भी अपना जलवा बिखेरा है.

कियारा आडवाणी
  • 6/10

साल 2019 में 'कलंक' (रज्जो), 'कबीर सिंह' (प्रीति सिक्का) और 'गुड न्यूज' (मोन‍िका बत्रा) जैसी बड़े स्टारकास्ट की फिल्मों में कियारा को लीड रोल मिला. साल 2020 में नेटफ्ल‍िक्स फिल्म 'गिल्टी' में कियारा का एकदम अलग रूप देखने को मिला. 

कियारा आडवाणी
  • 7/10

उन्होंने नानकी दत्ता का फ्री माइंडेड और बोल्ड ओप‍िनियन वाली लड़की का रोल निभाया था. इसके बाद 'लक्ष्मी' में अक्षय कुमार के साथ रश्म‍ि राजपूत के किरदार में और 'इंदू की जवानी' में इंद‍िरा गुप्ता के रोल में कियारा ने बेशुमार शोहरत हास‍िल की.

कियारा आडवाणी
  • 8/10

कियारा का मानना है कि उनके लिए 'कबीर सिंह' करियर वाइज काफी लकी साबित हुई. ऑडियन्स के दिल में आज भी प्रीत‍ि छपी नजर आती है. इस समय कियारा के पास कई फिल्में हैं, जिनपर वह काम कर रही हैं.

कियारा आडवाणी
  • 9/10

इसमें 'जुग जुग जियो', 'भूल भुलैया 2' और 'मिस्टर लेले' शामिल है. साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा संग इनके रिलेशनशिप की खबरें भी तेज हैं. दोनों सेलेब्स को कई बार एक-दूसरे के घर जाते स्पॉट किया गया है. 

Advertisement
कियारा आडवाणी
  • 10/10

हालांकि, कियारा ने एक इंटरव्यू के दौरान हिंट दिया था कि वह सिद्धार्थ संग रिलेशनशिप में हैं, लेकिन खुलकर किसी का भी नाम बताने से उन्होंने इनकार कर दिया था. 

Advertisement
Advertisement