बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. फैशन स्टेटमेंट देने से लेकर फिटनेस गोल्स तक यह देते नजर आते हैं. हाल ही में एक्टर ने खुद के 6 पैक ऐब्स फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर कीं. इनमें से एक फोटो में रणवीर सिंह शावर के नीचे नहाते नजर आए.
फैन्स इनके बोल्ड लुक्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. मनीष मल्होत्रा ने फोटोज पर रिएक्ट करते हुए लिखा, "उफ्फ... वाओ". इसके साथ ही कुब्रा सैत ने लिखा, "आप नहीं रो रहे हो. रो तो मैं रही हूं."
बता दें कि रणवीर सिंह ने हाल ही में फैन्स और फॉलोअर्स के साथ एक लाइव सेशन किया था, जिसमें उन्होंने अपने मजेदार जवाबों से दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस सेशन के दौरान दीपिका ने कॉमेंट करते हुए लिखा था कि घर कब आ रहे हो?
इसका जवाब देते हुए रणवीर ने कहा था कि खाना गरम कर लो बेबी, मैं अभी बस पहुंच ही रहा हूं. जल्द ही रणवीर अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं. पीपिंगमून की रिपोर्ट की मानें तो रणवीर ने नेटफ्लिक्स संग एक एक्शन पैक्ड एडवेंचर रियलिटी शो का करार कर लिया है.
अब रणवीर उन लेटेस्ट बॉलीवुड ए लिस्टर स्टार्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं, जो थियेटर के गिरते बिजनेस को देखकर डिजिटल प्लेटफॉर्म की ओर अपना रुख कर रहे हैं.
रणवीर ने नॉन फिक्शन शो को चुन कर अपने धमाकेदार डेब्यू की तैयारी कर ली है. हालांकि नेटफ्लिक्स के इस प्रोजेक्ट के डिटेल्स उजागर नहीं किए गए हैं, लेकिन सूत्र की मानें तो रणवीर इस शो में कुछ ऐसा करते नजर आएंगे, जिसे अभी तक किसी ने नहीं देखा है.
ऐसा माना जा रहा है रणवीर अपने सिंबा के डायरेक्टर रोहित शेट्टी के नक्शे कदम पर चल रहे हैं. रोहित एक लंबे समय से 'खतरों के खिलाड़ी' होस्ट करते आ रहे हैं.
रणवीर अपनी दो फिल्मों के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. 'जयेश भाई जोरदार' और 'सर्कस' के रिलीज की संभावना है. इसके साथ ही करण जौहर की अगली डायरेक्टोरियल फिल्म में रणवीर, आलिया संग रोमांस करते नजर आने वाले हैं.