scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

NCB के रडार पर करण जौहर की पार्टी, इन 12 सेलेब्स पर कसेगा शिकंजा?

करण जौहर
  • 1/9

ड्रग विवाद में एनसीबी की कार्रवाई की वजह से पूरा बॉलीवुड स्तब्ध रह गया है. बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों पर शिकंजा कसने के बाद अब टॉप डायरेक्टर भी एनसीबी के रडार पर हैं. हम बात कर रहे हैं करण जौहर की.

करण जौहर
  • 2/9

करण जौहर ने पिछले साल एक पार्टी का आयोजन किया था जिसमें कई सेलेब्स ने खूब मौज मस्ती की. शाहिद कपूर, रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर, दीपिका, विक्की जैसे कई सेलेब्स उस पार्टी में शामिल थे.

करण जौहर
  • 3/9

अब करण की उस पार्टी को लेकर दावा किया जा रहा है कि उस पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ था. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को देख भी यही कयास लगाए गए कि सभी सेलेब्स नशे में हैं.

Advertisement
अर्जुन कपूर
  • 4/9

वीडियो में अर्जुन कपूर भी दिखाई दे रहे हैं. वे भी पार्टी को खूब एन्जॉय कर रहे हैं. वीडियो में उनको लेकर भी कई तरह की बाते कहीं जा रही हैं. इस समय वे भी सवालों के घेरे में हैं.

दीपिका पादुकोण
  • 5/9

वायरल वीडियो में सबसे पहले दीपिका पादुकोण दिखाई देती हैं. दीपिका जिस अंदाज में खड़ी हैं, उसे देख हर कोई यही मान रहा है कि वे नशे में हैं. इस समय ड्रग्स विवाद में वैसे भी एनसीबी उन से पूछताछ करने जा रही है.

रणबीर कपूर
  • 6/9

करण की इस विवादित पार्टी में रणबीर कपूर ने भी खूब मस्ती की थी. 29 सेकेंड के वायरल वीडियो में रणबीर सबसे आखिर में दिखाई देते हैं. वे लगातार नीचें देख रहे होते हैं. अब वे ऐसा क्या कर रहे हैं, ये तो पता लगाना मुश्किल है, लेकिन उन पर भी ड्रग्स लेने के आरोप लग रहे हैं.

शाहिद कपूर
  • 7/9

पिछले साल हुई उस पार्टी में शाहिद कपूर ने भी दस्तक दी थी. पार्टी वीडियो में वे लगातार हंसते दिखाई दे रहे हैं. वे अर्जुन कपूर संग ही खड़े हुए हैं. पार्टी में शामिल होने की वजह से एनसीबी उनसे भी पूछताछ कर सकती है.
 

विक्की कौशल
  • 8/9

अब वैसे तो इस वीडियो में कई सेलेब दिखाई दे रहे हैं,लेकिन सबसे ज्यादा विवादों में रहे थे विक्की कौशल. वीडियो में विक्की जमीन पर बैठे दिख रहे हैं. उनके हाव-भाव देख ऐसे कयास लगाए कि उन्होंने ड्रग्स लिया था. अब एनसीबी भी इस पहलू पर जांच कर सकती है.

वरुण धवन
  • 9/9

करण की पार्टी में वरुण धवन, उनकी गर्लफ्रेंड नताशा और भाई भी नजर आ रहे हैं. उनके अलावा मलाइका अरोड़ा,मीरा राजपूत, जोया अख्तर,अयान मुखर्जी, जावेद अख्तर की बेटी भी पार्टी में दिखाई दे रही हैं. सभी से पूछताछ संभव है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement