scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बिकिनी में छाईं हार्दिक पंड्या की Ex वाइफ नताशा, दिखीं खूब खुश, फैन्स बोले- कमाल कर दिया

नताशा स्तांकोविक (Photo: Instagram @natasastankovic__)
  • 1/8

मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्तांकोविक भले ही पर्दे पर नजर न आ रही हों, लेकिन इनकी स्टाइलिंग और फिटनेस के दीवाने काफी लोग हैं. 

नताशा स्तांकोविक (Photo: Instagram @natasastankovic__)
  • 2/8

नताशा ने खुद की कुछ बिकिनी में तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो वेकेशन एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. वो अच्छी तरह जानती हैं कि अपने वेकेशन को किस तरह बेस्ट बनाना है. 

नताशा स्तांकोविक (Photo: Instagram @natasastankovic__)
  • 3/8

एक फोटो में नताशा ने ब्राउन बिकिनी पहनी हुई है और वो बालकनी में खड़ी कैमरे में पोज देती नजर आ रही हैं. चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान है.

Advertisement
नताशा स्तांकोविक (Photo: Instagram @natasastankovic__)
  • 4/8

दूसरी फोटो में पिंक बिकिनी पहनी है, जिसे उन्होंने डेनिम शॉर्ट्स के साथ कैरी किया है. सनकिस्ड फोटो में नताशा कमाल की नजर आ रही हैं. 

नताशा स्तांकोविक (Photo: Instagram @natasastankovic__)
  • 5/8

तीसरी फोटो में नताशा सन बाथ लेती दिख रही हैं. उन्होंने पर्पल मोनोकनी पहनी हुई है. हैट लगाई है, जिससे उन्होंने फेस को कवर किया हुआ है. 

नताशा स्तांकोविक (Photo: Instagram @natasastankovic__)
  • 6/8

चौथी और आखिरी फोटो में व्हाइट बिकिनी में नताशा नजर आ रही हैं. ये बेडरूम की फोटो है जो उन्होंने सेल्फी के तौर पर खुद ले रखी है. सिर पर बन्डाना बांधा हुआ है.

नताशा स्तांकोविक (Photo: Instagram @natasastankovic__)
  • 7/8

फैन्स के बीच नताशा की फिटनेस के अलावा बिकिनी फोटोज की काफी चर्चा हो रही है. हर कोई उनके लुक से काफी इम्प्रेस नजर आ रहा है. 

नताशा स्तांकोविक (Photo: Instagram @natasastankovic__)
  • 8/8

एक फैन ने लिखा है कि नताशा आपकी बॉडी काफी टोन्ड और अच्छी है. जल्दी ही हम सभी आपको पर्दे पर देखना चाहते हैं. कोई अगर प्रोजेक्ट है तो बताइए.  

Advertisement
Advertisement