जाह्नवी कपूर ने पेरिस फैशन वीक में Miu Miu Spring/Summer 2026 शो में शामिल होकर सबका ध्यान खींचा. इस बड़े इवेंट में जाह्नवी कपूर बेहद स्टाइलिश अंदाज में पहुंचीं थीं.
क्रिस्प पोलो शर्ट के साथ चेक प्रिंट की प्लीटेड मिनी स्कर्ट में जाह्नवी कपूर बेहद खूबसूरत लगीं. उन्होंने ने एक ब्राउन लेदर जैकेट के साथ अपने लुक को पूरा किया था. इसे 'buttery brown leather jacket' भी कहा जाता है.
इस लुक को कंट्रास्ट और फोकस में लाने के लिए उन्होंने अपनी स्कर्ट के साथ एक पतली ब्राउन बेल्ट पहनी थी. साथ ही उन्होंने एक डेलिकेट हैंडबैग, कीटन हील्स और मीड-हाई सॉक्स पहने. जाह्नवी के ब्लैक स्लिम सनग्लासेज, डायमंड इयरकफ्स और Chopard की वॉच ने उनके एलिगेंट लुक में इजाफा किया.
एक्ट्रेस ने अपने बालों को स्लीक बन में सेट किया था. मेकअप में ग्लोइंग स्किन, ब्रशड-अप ब्राउज, न्यूड लिप्स और न्यूरल टोन का ग्लैमर था. जाह्नवी का ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल है. उनके फंकी अंदाज को काफी पसंद किया जा रहा है.
पहले लुक के साथ हलचल मचाने के बाद जाह्नवी कपूर ने Ungaro Parallèle के Fall/Winter 1987 कलेक्शन का शानदार आउटफिट पहनकर अपने विंटेज अंदाज से सबका दिल जीत लिया. इस आउटफिट को उन्होंने एक विंटेज बैग और स्टोल के साथ स्टाइल किया था.
जाह्नवी कपूर का ये लुक क्लासिक एलिगेंस और रेट्रो चार्म का परफेक्ट मेल था. जैसे पेरिस की इस खूबसूरत रात में पुरानी फिल्मों की एक खूबसूरत झलक जिंदा हो उठी हो.
इंटरनेट पर पेरिस फैशन वीक का हिस्सा अपने अलग अंदाज में बनने को लेकर जाह्नवी कपूर छाई हुई हैं. उनके दोनों लुक्स फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं. पेरिस में भी एक्ट्रेस के पीछे फैंस को पागल देखा गया.