scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

अविका-मिलिंद से लेकर शोभिता-नागा तक, इन सेलेब्स का होगा पहला करवा चौथ

मिलिंद-अविका और शोभिता-नागा (Photo: Instagram @sobhitad and @avikagor)
  • 1/8

हर साल करवा चौथ का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल करवा चौथ 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा. कई सेलिब्रिटी जोड़ियां हैं, जिनका ये शादी के बाद पहला करवा चौथ होने वाला है. इसमें टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के भी कपल्स शामिल हैं. आइए जानते हैं...

दर्शन रावल और धरल सुरेलिया (Photo: Instagram @darshanravaldz)
  • 2/8

सिंगर दर्शन रावल ने इस साल जनवरी के महीने में बेस्टफ्रेंड धरल सुरेलिया से शादी करके हर किसी कौ चौंका दिया था. दोनों ने अपना रिश्ता भी काफी प्राइवेट रखा था. जब दर्शन ने अपनी शादी की अनाउंसमेंट इंस्टाग्राम पर की तो हर कोई शॉक्ड था. दर्शन ने धरल को अपनी ब्रेस्टफ्रेंड फॉरएवर बताया था. दोनों का शादी के बाद पहला करवा चौथ है, जिसे लेकर दोनों ही काफी एक्साइटेड हैं. 

अविका गौर और मिलिंद चंदवानी (Photo: Instagram @avikagor)
  • 3/8

रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' के सेट पर 'बालिका वधु' एक्ट्रेस अविका गौर ने बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से शादी की है. दोनों की शादी काफी ग्रैंड हुई है. फैन्स भी इस मोमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. हालांकि, दोनों आजकल हनीमून पर गए हुए हैं, लेकिन अविका, मिलिंद के लिए और मिलिंद, अविका के लिए करवा चौथ का व्रत रखने वाले हैं. दोनों की शादी की तस्वीरें और तमाम वीडियो आपको इंस्टाग्राम पर देखने के लिए मिल जाएंगे.  

Advertisement
आदर जैन और अलेखा अदवाणी (Photo: Instagram @aadarjain)
  • 4/8

कपूर खानदान में इस साल फरवरी के महीने में खूब धूमधाम से जश्न मनाया गया. एक्टर आदर जैन ने गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी से शादी की थी. सोशल मीडिया पर तमाम वीडियोज और फोटोज इस दौरान के सामने आए थे. दोनों एक-दूसरे को स्कूल टाइम से जानते थे, लेकिन जब आदर का एक्ट्रेस तारा सुतारिया से ब्रेकअप हुआ तो अलेखा ने ही उन्हें संभाला था. दोनों के बीच प्यार हुआ और फिर शादी करने का फैसला लिया. शादी के बाद दोनों की पहली करवा चौथ है. हर बार की तरह इस बार भी फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि कपूर खानदान जोरो-शोरों से करवा चौथ मनाएगा. 

अरमान मलिक और आशना श्रॉफ (Photo: Instagram @armaanmalik)
  • 5/8

सिंगर अरमान मलिक के क्या ही कहने. अपनी सुरीली आवाज से वो फैन्स का हमेशा ही दिल जीतते आए हैं, लेकिन पर्सनल लाइफ में भी उनकी एक दोस्त ऐसी रही, जिसका उन्होंने स्पेशल दिल जीता. ये कोई और नहीं, बल्कि गर्लफ्रेंड और इंफ्लुएंसर आशना श्रॉफ रहीं. दोनों ने बीते साल 28 दिसंबर को महाराष्ट्र के महाबलेश्वर में शादी की थी. शादी के बाद दोनों का पहला करवा चौथ है जो साथ में सेलिब्रेट ये करने वाले हैं. 

प्राजक्ता कोली और वृशांक खनाल (Photo: Instagram @mostlysane)
  • 6/8

एक्ट्रेस और इंफ्लूएंसर प्राजक्ता कोली का भी ये पहला करवा चौथ होने वाला है. पति वृशांक के साथ वो इसे मनाएंगी. दोनों ने 25 फरवरी को डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. इसमें इंडस्ट्री के करीबी दोस्त शामिल थे. नेपाली रीति-रिवाज से भी प्राजक्ता और वृशांक ने शादी की थी. दोनों के आउटफिट की काफी चर्चा हुई थी. 

प्रतीक स्मिता पाटिल और प्रिया बनर्जी (Photo: Instagram @_prat)
  • 7/8

एक्टर प्रतीक बब्बर ने गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी से 14 फरवरी के दिन शादी की थी. दोनों की ये इंटीमेट सेरेमनी थी, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग शामिल हुए थे. प्रतीक की ये दूसरी शादी है और वो प्रिया के साथ काफी खुश भी हैं. दोनों कुछ साल लिवइन रिलेशनशिप में रहे, जिसके बाद शादी करने का फैसला लिया था. प्रिया और प्रतीक दोनों ही एक-दूसरे के लिए इस बार करवा चौथ का व्रत रखने वाले हैं. 

शोभिता और नागा चैतन्या (Photo: Instagram @sobhitad)
  • 8/8

एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्या ने बीते साल 4 दिसंबर के दिन शादी की थी. शादी की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर कूब वायरल हुए थे. नागार्जुन और उनका परिवार भी बहुत खुश था. नागा की पहली शादी सामंथा रूथ प्रभु से हुई थी, लेकिन शादी के 4 साल बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. शोभिता और नागा दोनों ही शादीशुदा लाइफ में खुश हैं और इस साल दोनों अपना पहला करवा चौथ मनाने वाले हैं. 

Advertisement
Advertisement