scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

करीना से शाहरुख तक, यूनीक हैं इन सेलेब्स के बच्चों का नाम  

स्टारकिड
  • 1/10

अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा है. इस नाम के सामने आते ही इसका मतलब जानने की उत्सुकता आती है, ठीक ऐसे ही कई बॉलीवुड सेलेब्स के बच्चों के नाम हैं, जो काफी यूनीक हैं और उनके नाम का मतलब बहुत खूबसूरत है. 

नील नितिन मुकेश
  • 2/10

नील नितिन मुकेश और उनकी पत्नी रुक्मिणी की प्यारी सी बेटी है. नील नितिन मुकेश और उनकी पत्नी ने अपनी बेटी का नाम नूरवी रखा, जो बेहद ही प्यारा नाम है. लोगों ने इस नाम को खूब पसंद किया और अब भी करते हैं. उनके इस नाम का मतलब है खुशबू और वे अपने इस नाम की तरह अपने परिवार और फैंस के बीच एक अलग ही महक लेकर आईं.

शाहिद कपूर
  • 3/10

शाहिद कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री के जानें-मानें सितारों में से एक हैं. उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. जैसे लोग उनको पसंद करते हैं वैसे ही लोगो को उनके बच्चों में भी काफी दिलचस्पी है. बता दें शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत के 2 बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी. जहां शाहिद ने अपने बेटे का नाम जैन कपूर रखा तो वहीं अपनी बेटी का नाम मिशा रखा बता दें मिशा, जैन की बड़ी बहन हैं. मिशा का नाम शाहिद और मीरा से मिलकर बना है.   

Advertisement
सैफ अली खान
  • 4/10

करीना कपूर खान और सैफ अली खान आए दिन चर्चा में रहते हैं. कभी अपने फैशन सेंस को लेकर, तो कभी अपनी फिल्मों को लेकर. जैसे दोनों काफी सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं वैसे ही उनके बेटे भी काफी सुर्खियों में रहते हैं. करीना और सफै को एक बेटा है जिनका नाम उन्होंने तैमूर अली खान रखा है. इस नाम का मतलब भी फौलादी. 

 कुणाल खेमू
  • 5/10

सोहा अली खान की बेटी का नाम इनाया नाओमी खेमू रखा है. सोहा और कुणाल अक्सर अपनी बेटी के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते नजर आते हैं. 

अभिषेक बच्चन
  • 6/10

ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी का आराध्या है. जिसका मतलब है पूजना. बता दें ऐश्वर्या की बेटी आराध्या उनसे काफी करीब हैं. वे अक्सर अपनी मां के साथ पार्टी और इवेंट्स में नजर आती हैं.

अजय देवगन
  • 7/10

काजोल और अजय देवगन के दो बच्चे हैं. उनकी बेटी का नाम न्यासा देवगन और उनके बेटे का नाम युग देवगन है. 

संजय दत्त
  • 8/10

संजय दत्त बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता में से एक हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है. संजय दत्त कि पत्नी मान्यता दत्त हैं. उनके 2 बच्चे हैं. जिनका नाम भी काफी खूबसूरत और बच्चों की तरह प्यारा है. जहां उनके बेटे का नाम शहरान दत्त है वहीं उनकी बेटी का नाम इकरा दत्त है. 

राज कुंद्रा
  • 9/10

शिल्पा शेट्टी के बेटे का नाम विआन है. सरोगेसी से शि‍ल्पा दोबारा बेटी की मां बनी है. अपनी बेटी का स्वागत करने के साथ उन्होंने बहुत खास नाम भी दिया. समीशा शेट्टी कुंद्रा. समीशा के नाम का मतलब है माता लक्ष्मी.
 

Advertisement
शाहरुख खान
  • 10/10

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान अपने बच्चों से बेहद प्यार करते हैं. सबसे बड़े बेटे आर्यन खान, बेटी सुहाना और छोटे बेटे अबराम. अबराम का नाम Jewish और हिन्दू नाम का मिश्रण है जो क‍ि भगवान राम से प्रेरित है.  

Advertisement
Advertisement