scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

दिशा पाटनी को टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ ने किया किस, एक्ट्रेस ने शेयर कीं Photos

दिशा पाटनी
  • 1/7

दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के अफेयर के चर्चे सालों से होते आ रहे हैं. जहां दोनों एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं वहीं अक्सर दिशा को टाइगर श्रॉफ के परिवार और खासकर उनकी बहन के साथ समय बिताते देखा गया है. 

दिशा पाटनी
  • 2/7

दिशा पाटनी अक्सर वीकेंड पर टाइगर या उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ के साथ नजर आती हैं. साथ ही वह सोशल मीडिया पर कृष्णा श्रॉफ के साथ फोटोज और वीडियोज भी शेयर करती हैं. बीते वीकेंड पर दिशा ने एक बार फिर कृष्णा संग वीडियो शेयर किया. 

दिशा पाटनी
  • 3/7

इस वीडियो में कृष्णा श्रॉफ, दिशा पाटनी को किस करती नजर आ रही हैं. दोनों के बीच बहुत अच्छी दोस्ती है और दोनों की बॉन्डिंग के चर्चे हमेशा होते रहते हैं. ऐसे में एक बार फिर दिशा और कृष्णा का प्यार भरा अंदाज फैंस को देखने के लिए मिला. 

Advertisement
दिशा पाटनी
  • 4/7

इससे पहले दिशा पाटनी ने कृष्णा श्रॉफ के जन्मदिन पर उनकी साथ बनाया एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में दिशा, कृष्णा की मां बनी थीं. कृष्णा वीडियो में कहती दिख रही थीं कि उन्हें किसी से फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उनकी मां उनसे प्यार करती हैं. इसपर मां बनी दिशा उन्हें आई लव यू कहती हैं. 

दिशा पाटनी
  • 5/7

बता दें कि दिशा पाटनी की दोस्ती टाइगर श्रॉफ से काफी गहरी है. एक इंटरव्यू में दिशा ने बताया था कि वह और टाइगर एक जैसे हैं, इसलिए दोनों की दोस्ती काफी अच्छी है. दिशा ने ये भी कहा था कि वह कोशिश भी करे तो भी टाइगर उन्हें डेट नहीं करेंगे.

दिशा पाटनी
  • 6/7

हालांकि इस बात पर दोनों के फैंस को भरोसा नहीं है. दिशा और टाइगर हमेशा साथ में समय बिताते नजर आते हैं. दोनों को साथ में छुट्टियां मनाते भी देखा गया है. ऐसे में दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं और उनकी जोड़ी को पसंद भी किया जाता है. 

दिशा पाटनी
  • 7/7

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो दिशा पाटनी ने टाइगर श्रॉफ संग फिल्म बागी 2 में काम किया था. इसके अलावा दोनों साथ में विज्ञापनों में भी नजर आते हैं. दिशा पाटनी, जल्द ही सलमान खान की फिल्म राधे में नजर आने वाली हैं. इसमें उनके साथ टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ ने काम किया है. 

Advertisement
Advertisement