scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब अपने ही हिट नंबर्स पर सालों बाद दिखे स्टार्स, वायरल हुए किलर अंदाज

चुरा के दिल मेरा
  • 1/8

हाल ही में शिल्पा शेट्टी अपने एवरग्रीन सॉन्ग चुरा के दिल मेरा में थिरकती नजर आईं. इस गाने के रीक्रिएशन में शिल्पा को देख फैंस खासे खुश नजर आए. इंडस्ट्री में इन दिनों गानों के रीक्रिएशन का क्रेज है. कई ऐसे सॉन्ग हैं, जिनके रीक्रिएशन में खुद ओरिजनल स्टार्स ही थिरकते नजर आएं. 

chura k dil mera
  • 2/8

जब शिल्पा शेट्टी और मिजान जाफरी ने फिल्म हंगामा 2 में चुरा के दिल मेरा सॉन्ग रीक्रिएट किया, तो फैंस का रिस्पॉन्स देखने लायक था. गाना रिलीज होते ही लाखो व्यूज पार कर गई. ऐसे में शिल्पा को दोबारा अपने ही गाने में थिरकते देखकर फैंस की नजरे शिल्पा पर ही जाकर रूक गई. गाना सोशल मीडिया पर भी धड़ल्ले से वायरल होती दिखी. 

शिल्पा शेट्टी और मिजान
  • 3/8

हालांकि कुछ फैंस ने इसमें अक्षय कुमार को मिसिंग बताया और उन्हें शिल्पा और अक्षय की जबरदस्त केमिस्ट्री याद आ गई. 

Advertisement
यमला पगला दीवाना
  • 4/8

फिल्म 1975 में धर्मेंद्र की फिल्म प्रतिज्ञा रिलीज हुई थी. इसमें धर्मेंद्र हेमा मालिनी पर फीचर सॉन्ग मैं जट यमला पगला दीवाना ने उस समय खूब सुर्खियां बटोरी थी. कहा जाता है इस गाने ने धर्मेंद्र को बतौर रोमांटिक हीरो के रूप में पहचान दिलवाई थी. 2011 में धर्मेंद्र इसी गाने के लाइन के साथ फिल्म यमला पगला दीवाना लेकर आए थे. फिल्म में दोबारा इस गाने को रीक्रिएट किया गया, जिसमें धर्मेंद्र थिरकते नजर आए थे. 

शहर की लड़की
  • 5/8

शहर की लड़की गाने में सुनील शेट्टी और रवीना टंडन की जोड़ी खूब पसंद की गई थी. शफाखाना फिल्म में जब बादशाह के साथ रवीना और सुनील शेट्टी दोबारा इसी गाने थिरके, तो जिसे देख फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा.

ओले ओले
  • 6/8

सैफ अली खान 1994 में रिलीज हुई फिल्म ये दिल्लगी में जब पहली बार ओले-ओले पर थिरते नजर आए थे, तो कई फैंस उनके इन अदाओं पर फिदा हो गई थीं, ऐसे में ये जवानी है दीवानी में सैफ दोबारा इसी गाने को एक नए अंदाज में निभाते नजर आएं.

आंख मारे
  • 7/8

फिल्म सिंबा में आंखे मारे सॉन्ग के रीक्रिएशन ने म्यूजिक चार्ट बस्टर पर धूम मचा दी थी. पार्टी एंथम बने इस सॉन्ग में जब अरशद वारसी एंट्री मारते हैं, तो फिर थिएटर में सीटी गुंजने लगती है क्योंकि यह गाना अरशद की ही एक फिल्म तेरे मेरे सपना के अल्बम से रीक्रिएट की गई थी. 

मुकाबला
  • 8/8

प्रभुदेवा की फिल्म 'एबीसीडी 3' में वे अपने आइकॉनिक गीत मुकाबला में दमदार स्टेप करते नजर आए थे. मुकाबला में प्रभुदेवा को दोबारा फेमस डांस स्टेप्स पर थिरकते देखकर कई फैंस उनके प्यार में दोबारा पड़ गए थे. 

Advertisement
Advertisement