scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

फिल्मों में नहीं चला TV की 'कशिश' का जादू, बॉयफ्रेंड से शादी के लिए बदला था धर्म

आमना शरीफ
  • 1/8

मशहूर टीवी एक्ट्रेस आमना शरीफ 16 जुलाई को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. आमना टीवी वर्ल्ड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेज में शुमार की जाती हैं. आमना को टीवी सीरियल कहीं तो होगा से पॉपुलैरिटी मिली थी. इस शो में आमना शरीफ ने कशिश बनकर लोगों का दिल जीता था.
 

आमना शरीफ
  • 2/8

2003 में लॉन्च हुए इस शो में आमना शरीफ लीड रोल में थीं. सीरियल में उनकी जोड़ी राजीव खंडेलवाल संग बनी थी.  उन दिनों आमना शरीफ के हुस्न का जादू ऐसा चला कि वे रातोंरात स्टार बन गई थीं. आमना कईयों के लिए फैशन आइकन बन गई थीं. शो में आमना के पहने गए आउटफिट या एक्सेसरीज ट्रेंड होने लगते थे. आमना के लुक्स और पहनावे को फैंस कॉपी करते थे.

आमना शरीफ
  • 3/8

आमना का ये शो सुपरहिट रहा था. इसी के साथ आमना के करियर की गाड़ी भी तेज रफ्तार से आगे बढ़ी. कहीं तो होगा में काम करते हुए आमना कई शोज में बतौर गेस्ट पहुंचीं. कहीं तो होगा 2007 में ऑफएयर हुआ. इसके बाद आमना होंगे जुदा ना हम, एक थी नायिका में दिखीं.

Advertisement
आमना शरीफ
  • 4/8

लेकिन कहीं तो होगा जैसा धमाल नहीं मचा पाईं. कम लोग जानते हैं कि आमना ने टीवी में आने से पहले फिल्मों में काम किया था. आमना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तमिल फिल्म जे जंक्शन से की थी. इसके बाद आमना ने टीवी का रुख किया. कहीं तो होगा खत्म होने के बाद आमना ने फिर बिग स्क्रीन का रुख किया. वे फिल्म आलू चाट में दिखीं.

आमना शरीफ
  • 5/8

इसके बाद आमना आओ विश करें, शक्ल पे मत जा, एक विलन, रूही जैसी फिल्मों में दिखीं. लेकिन बड़े पर्दे पर टीवी की कशिश चमक नहीं पाई. आमना का फिल्मी करियर फ्लॉप ही रहा. आमना ने लंबे गैप के बाद टीवी शो कसौटी जिंदगी की 2 से कमबैक किया. इस शो में आमना ने कोमोलिका का आइकॉनिक कैरेक्टर प्ले किया और फिर से टीवी स्क्रीन पर छा गईं.

आमना शरीफ
  • 6/8

आमना कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आई हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. फिर वे म्यूजिक वीडियोज में दिखीं. आमना की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्हें बचपन से एक्रोफोबिया है. वे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.

आमना शरीफ
  • 7/8

आमना ने 1 साल तक डेटिंग के बाद फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर और प्रोड्यूसर अमित कपूर से शादी की थी. दोनों 27 दिसंबर 2013 को शादी के बंधन में बंधे थे. इस शादी के लिए आमना ने हिंदू धर्म को अपनाया था. साल 2015 में आमना ने एक बेटे को जन्म दिया था.

आमना शरीफ
  • 8/8

PHOTOS: Aamna Sharif Instagram

Advertisement
Advertisement