scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

पांड्या स्टोर फेम शाइनी दोशी बनीं दुल्हन, शादी के मंडप पर पति ने किया KISS

शाइनी दोशी की शादी
  • 1/8

पांड्या स्टोर की एक्ट्रेस शाइनी दोशी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड लवेश खैरजानी से शादी कर ली है. दोनों की शादी की पहली तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. कपल की शादी में जमकर धमाल हुआ. 
 

शाइनी दोशी की शादी
  • 2/8

दुल्हन के लिबास में शाइनी दोशी स्टनिंग लगीं. ट्रैडिशनल लाल साड़ी में शाइनी बेहद खूबसूरत दिखीं. लवेश ने व्हाइट कलर का कुर्ता पायजामा और पिंक पगड़ी पहनी थी. इस अटायर में लवेश हैंडसम लगे.

शाइनी दोशी की शादी
  • 3/8

नथ, नेकलेस, टीका, हाथों में चूड़ा पहने शाइनी स्टनिंग ब्राइड लगीं. शाइनी ने सिंपल हेयरडो रखा था. शाइनी दोशी की शादी की रस्में निभाते हुए तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. शाइनी की शादी प्राइवेट रखी गई. जहां कम ही लोगों को बुलाया गया था.

Advertisement
शाइनी दोशी की शादी
  • 4/8


शाइनी और लवेश की एक फोटो सामने आई है जिमसें कपल किस करता हुआ दिख रहा है. लवेश ने शाइनी को शादी के मंडप पर अपनी बाहों में उठाकर किस किया. कपल का ये रोमांटिक अंदाज उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. दोनों फोटोज में मेड फॉर ईच अदर कपल लग रहे हैं. 
 

शाइनी दोशी की शादी
  • 5/8

शाइन और लवेश के वरमाला और फेरों का वीडियो सामने आया है. जहां दूल्हा और दुल्हन की टीम में खूब शरारतें होती नजर आ रही हैं. शाइनी और लवेश के प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज की तस्वीरें भी वायरल रही हैं. सभी फंक्शंस में कपल परफेक्ट नजर आया है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @tvseries_ki_duniya

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ishu (@shivi_forever_p.s)

शाइनी दोशी की शादी
  • 6/8

शाइनी की मेहंदी 14 जुलाई को हुई थी. इवेंट में कपल ने दिल खोलकर डांस किया था. मेहंदी के दिन भी शाइनी के साथ लवेश को देखा गया. कपल ने साथ में फोचो खिंचवाई थीं. शाइनी ने होने वाले दूल्हे संग खूब ठुमके लगाए थे.
 

शाइनी दोशी की शादी
  • 7/8

लवेश की बात करें तो वे टीवी इंडस्ट्री से नहीं हैं बल्कि बिजनेसमैन हैं. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. 4 जनवरी 2020 को कपल ने सगाई की थी. दोनों सोशल मीडिया पर साथ में तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
 

शाइनी दोशी की शादी
  • 8/8


शाइनी और लवेश एक-दूसरे को पिछले 3 साल से जानते हैं. दोनों को शाइनी की बेस्ट फ्रेंड और एक्ट्रेस प्रणिता पंडित ने मिलवाया था. लवेश और प्रणिता एक दूसरे को कई सालों से जानते हैं. कोरोना काल की वजह से उनकी शादी इंटीमेट अफेयर रही लेकिन कपल ने नवंबर या दिसंबर में बड़ी पार्टी करने का प्लान किया है.

PHOTOS: Shiny doshi instagram fanclub

Advertisement
Advertisement