scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

आलिया कश्यप ने किया बॉयफ्रेंड संग लिपलॉक, बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज हुईं वायरल

आलिया कश्यप, शेन ग्रेगोयर
  • 1/9

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की बेटी आल‍िया कश्यप अपने पर्सनल रिलेशनश‍िप को लेकर काफी ओपन रहती हैं. हाल ही में आलिया के बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोयर संग कुछ अनदेखी फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें वह शेन संग लिपलॉक करती नजर आ रही हैं. 

आलिया कश्यप, शेन ग्रेगोयर
  • 2/9

शेन ने हाल ही में अपना 22वां जन्मदिन मनाया है. फिल्ममेकर अनुराग की बेटी आलिया एक साल से शेन को डेट कर रही हैं. आलिया ने इन फोटोज और वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में बिताई डेट नाइट्स, ट्रिप्स, बीच पर मस्ती और किस करने की चीजों को बयां करती नजर आ रही हैं. 

आलिया कश्यप, शेन ग्रेगोयर
  • 3/9

आलिया ने लिखा, "हैप्पी 22 बर्थडे मेरी जान. पूरी दुनिया में तुम मुझे सबसे लकी लड़की महसूस कराते हो. मैं बहुत खुश हूं तुमसे मिलकर. मैं तुमसे हमेशा प्यार करती रहूंगी."

Advertisement
आलिया कश्यप, शेन ग्रेगोयर
  • 4/9

इसके साथ ही आलिया ने कहा कि फैन्स इन फोटोज पर आकर कॉमेंट करें और शेन को बर्थडे विश करें. इसी साल आलिया ने एक वीडियो में बताया था कि वह आखिर डेटिंग ऐप पर शेन से कैसे मिलीं. 

आलिया कश्यप, शेन ग्रेगोयर
  • 5/9

जूम के शो बाय इन्वाइट ओन्ली में आलिया कश्यप ने बताया कि उनकी मुलाकात शेन से अपने ब्रेकअप के सीधा बाद हुई थी. उन्होंने कहा कि मैं प्लान कर रही थी कि मुझे लंबे समय तक रिलेशनशिप में नहीं रहना है. 

आलिया कश्यप
  • 6/9

"मेरा मेरे एक्स से ब्रेकअप हुआ था और ब्रेकअप के एक महीने बाद मैंने मजे के लिए डेटिंग ऐप ज्वॉइन कर लिया था, क्योंकि मैंने सोचा कि मूव ऑन करने का सबसे अच्छा तरीका है दूसरे लड़कों से बात करना. तो मैंने डेटिंग ऐप ज्वाइन किया था लड़कों से बात करने के लिए, सिर्फ बात." 

आलिया कश्यप
  • 7/9

आलिया ने बताया कि वह लोगों के मांगने पर अपना नंबर भी उन्हें नहीं देती थीं. जब आलिया, शेन से मैच हुईं तो उन्होंने कहा कि वह वीडियो कॉल पर बात करना चाहते हैं, इसपर आलिया मान गईं. 

आलिया कश्यप
  • 8/9

उन्होंने बताया कि मैं तब भारत में ही थी और वह यूएस में थे. तो मैंने कहा कि हां ठीक है मैं तुम्हें फेसटाइम करूंगी और फिर मैंने अपनी दो दोस्तों खुशी और मुस्कान को कॉल किया और कहा कि मैं इस लड़के को घोस्ट करने वाली हूं. 

आलिया कश्यप
  • 9/9

"मैं उसे फेसटाइम वगैरह नहीं करना चाहती. मैं यह वर्चुअल डेट और ऐसी चीजें नहीं करना चाहती, मैं बस लड़कों से बातें करना चाहती हूं. फिर उन दोनों ने मुझे मनाया कि मुझे शेन से बात करनी चाहिए. और फिर हम पहली बार में ही चार घंटों तक बात करते रहे."

Advertisement
Advertisement
Advertisement